90 के दशक की ये बॉलीवुड एक्ट्रेस आज भी इंडस्ट्री में चला रही है अपने हुस्न का जादू, जानिए कितनी वसूलती है फीस

 
ddd

90 के दशक के कई एक्टर ऐसे है जो बॉलीवुड पर राज करते है। फिर चाहे वह आमिर खान हो या फिर अक्षय कुमार। बॉलीवुड में आज भी इन स्टार्स का बोलबोला है। इन्हे देखने के लिए आज भी दर्शको की भीड़ जुट जाती है। लेकिन बॉलीवुड में 90 के दशक में राज करने वाली अभिनेत्रियां अब क्या कर रही हैं और कहां हैं ये सभी जानना चाहते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे है  90 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाली टॉप 8 अभिनेत्रियों के बारे में, जो किसी ना किसी तरह आज भी बॉलीवुड में एक्टिव हैं। इनमें से ज्यादातर फिल्में भी कर रही हैं। तो चलिए बताते हैं 90s की टॉप 8 बॉलीवुड हसीनाओं और उनकी फीस के बारे में। 

माधुरी दीक्षित 
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित 90 के दशक में बॉलीवुड की साम्राज्ञी कहलाती थीं। माधुरी का नाम 90 की टॉप और सबसे महंगी अभिनेत्रियों में शुमार था। उन्होंने 1984 में 'अबोध' से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें पहचान दिलाई 1988 में आई तेजाब ने। इसके बाद वह साजन, हम आपके हैं कौन, दिल, दिल तो पागल है जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया। 

उर्मिला मातोंडकर
अभिनेत्री से राजनीति में एंट्री कर चुकीं उर्मिला मातोंडकर 90 के दशक की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक थीं। उन्होंने 80 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन बड़ी सफलता उन्हें राम गोपाल वर्मा की 'रंगीला' से मिली. इस फिल्म के बाद से वह 'रंगीला गर्ल' के नाम से मशहूर हो गईं।  

करिश्मा कपूर
90 के दशक की बेहतरीन अभिनेत्रियों की बात हो और करिश्मा कपूर की बात ना हो ऐसा कैसे हो सकता है। करिश्मा ने 1992 में आई 'प्रेम कैदी' से अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन, उनकी सबसे सफल फिल्मों की बात करें तो राजा बाबू, हम साथ-साथ हैं, राजा हिंदुस्तानी, दिल तो पागल है, कुली नंबर वन, अनाड़ी, हीरो नंबर वन और जुड़वा जैसी फिल्में आज भी दर्शकों की फेवरेट फिल्में हैं। 

तब्बू 
तब्बसुम हाशमी, जिन्हें तब्बू के नाम से जाना जाता है, बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं। तब्बू ने 1980 में अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उनकी सबसे सफल फिल्मों की बात करें तो विजयपथ, चाची 420, विरासत जैसी फिल्में 90 के दशक में ही रिलीज हुईं। दूसरी तरफ वह आज भी एक से बढ़कर एक फिल्में दे रही हैं। 

सोनाली बेंद्रे
कैंसर को मात दे चुकीं सोनाली बेंद्रे भी 90 के दशक की टॉप और सबसे ज्यादा फीस वसूल करने वाली अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। उन्हें 'नाराज' के लिए 1994 में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था। इसके अलावा सरफरोश, जिस देश में गंगा रहता है, दिलजले, डुप्लीकेट, मेजर साब जैसी फिल्मों से खूब तारीफें बटोरी। also read : 
माँ के साथ में फोटो में नजर आ रहा यह बच्चा है बॉलीवुड का सुपरहीरो, तस्वीर देख पहचान पाना हुआ मुश्किल