माँ के साथ में फोटो में नजर आ रहा यह बच्चा है बॉलीवुड का सुपरहीरो, तस्वीर देख पहचान पाना हुआ मुश्किल

जुगल हंसराज बॉलीवुड के पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक है। जुगल हंसराज को बॉलीवुड का चॉकलेटी हीरो भी कहा जाता है। जुगल हंसराज ने अपनी नीली आँखों और गुड लुक्स से लाखो लोगो के दिलो पर राज किया है। जुगल भले ही फिल्मों में कम नजर आए हो लेकिन उनके चाहने वाले आज भी उन्हें याद करते है। जुगल ने बेहद कम उम्र में एक्टिंग की शुरुआत कर दी थी। वे कई फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए थे। इन दिनों में वे अमेरिका में अपने फैमिली के साथ में रहते है।
जुगल हंसराज अपने बचपन की फोटोज को सोशल मीडिया पर खूब शेयर करते हैं। ऐसे में उन्होंने कुछ समय पहले अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वे अपनी मां के साथ नजर आए थे। इस फोटो में जुगल बहुत ही प्यारे लग रहे थे। फोटो में आप देख सकते हैं कि जुगल किसी हिल स्टेशन पर हैं और झील में नाव पर बैठकर अपनी मां के साथ बड़े ही प्यार से मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं। इस फोटो में जुगल को पहचानना फैन्स के लिए मुश्किल हो रहा है।
वायरल हो रही इस तस्वीर पर अलग अलग कमेंट आ रहे है कोई फोटो में कमेंट कर पूछा रहा है कि सर ये आप ही हैं। तो कोई जगह का नाम गेस करने में लगा है। बता दें, जुगल हंसराज मासूम, मोहब्बतें, पापा कहते हैं, आ गले लग जा, प्यार इम्पॉसिबल जैसी फिल्मों में नजर आए हैं। जुगल ने साल 2014 में जैस्मिन से शादी की थी, जिनसे उन्हें एक बहुत ही प्यारा बेटा भी है। also read ; इस कारण रात के समय शूटिंग करना ज्यादा पसंद करते आयुष्मान खुराना, इंटरव्यू में एक्टर ने खुद बताई वजह