50 करोड़ के बजट में बनी इस मलयालम फिल्म ने क्रॉस किए सारे रिकॉर्ड, अजय देवगन का फिल्म से गहरा नाता

दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस के दम पर 75 करोड़ रूपये कमा चुकी है इस फिल्म का बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन से भी गहरा कनेक्शन है
 
cxc

जब कभी भी हिंदी फिल्मों कि बात होती है तो 100 करोड़ से 200 करोड़ के क्लब में शामिल होना बेहद आम बात हो जाती है खास तोर से तब जब फिल्म किसी बड़े स्टार की हो। लेकिन मलयालम फिल्मों के लिए ये आम बात नहीं होती है। साल 2013 में आई एक मलयालम फिल्म जिसने में पहली बार 50 करोड़ रूपये की कमाई की और दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस के दम पर 75 करोड़ रूपये कमा चुकी है इस फिल्म का बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन से भी गहरा कनेक्शन है तो आइए जानते है इस फिल्म के बारे में डिटेल से जानते है। 

50 करोड़ में बनाकर तैयार हुई फिल्म 
यह फिल्म जबरदस्त क्राइम,  थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है, आपको बता दे यह फिल्म दृश्यम और इसे फिल्म से बना हुआ सवाल सबको उलझा कर रख देता है कि ये फिल्म पहले मलयालम में ही बनी। मलयालम वर्जन में साउथ के दिग्गज कलाकार मोहनलाल मुख्य भूमिका में दिखाई दिए। ये फिल्म बेहद कम बजट में बनकर के तैयार हुई है लेकिन कमाई के मामले में इस फिल्म से सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है यह ऐसी पहली मलयालम फिल्म बनी है जो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रूपये कमा चुकी है। दुनियाभर में इस फिल्म ने 75 करोड़ रूपये का क्लेक्शन किया है। फिल्म को भारत में तो पसंद किया ही गया युनाइटेड अरब अमीरात में भी फिल्म ने सबसे ज्यादा दिन चलने वाली मलयालम फिल्म का रिकॉर्ड बनाया है। यह फिल्म 125 दिनों तक चली है। 

अजय देवगन से खास कनेक्शन 
इस फिल्म का अजय देवगन से भी खास कनेक्शन है। अब आप सोच रहे होंगे कैसे ? तो आपको बता दे फिल्म दृश्यम फिल्म का हिंदी रीमेक भी दृश्यम नाम से ही बना, जिसमें लीड रोल में दिखे अजय देवगन और उनके साथ नजर आईं श्रेया सरण और पुलिस अफसर के रूप में तब्बू दिख थी। इस फिल्म ने हिंदी रीमेक में भी खूब तारीफें हासिल कीं। इसके बाद दोनों ही वर्जन में दृश्यम पार्ट टू भी बना और वो भी खूब सफल साबित हुआ। इस फिल्म ने लगभग 150 करोड़ रुपये का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया था। also read : 
शहनाज़ ने थैंक्यू फॉर कमिंग से दर्शकों का जीत दिल, वहीं राजवीर देओल नहीं कर पाए कुछ खास