खत्म हुआ फैंस का लंबा इन्तजार, आ गया टाइगर 3 का बॉक्स ऑफिस क्लेक्शन, जानिए कितने कमाएँ ?

साल 2023 में आई फिल्म टाइगर 3 सिनेमाघरों में रिलीज हो जा रही है जिसका पोस्टर गाने और ट्रेलर से पहले ही सोशल मीडिया के ऊपर धमाल मचा रहा है वहीं इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी मिलना शुरू हो गयी है वहीं इस फिल्म की शुरूआती दिनों में कितनी कमाई करेगी और टाइगर 3 का बॉक्स ऑफिस क्लेक्शन कितना है ? टाइगर 3 कैसी है टाइगर 3 का रिव्यू कैसा है ? इन सबका इन्तजार खत्म होता दिख रहा है इन सबको लेकर के फैंस का इन्तजार खत्म होता दिख रहा है। अब हम आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर के आ गए है।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के अनुसार, पहले दिन टाइगर 3 44 करोड़ की कमाई ओवरऑल भारत में की है। जबकि दुनियाभर में यह आंकड़ा 50 करोड़ पार हो गया है। हालांकि जवान और पठान के मुकाबले यह कम होगा। आपको बता दे, फिल्म के एडवांस बुकिंग की बात करें तो पहले दिन 8,77,055 टिकटें टाइगर 3 ने बेची हैं, जिसे लगाकर टाइगर 3 का कलेक्शन 30 करोड़ से ज्यादा होता है।
बता दें, टाइगर जिंदा है की तीसरी किस्त टाइगर 3 है, जिसे मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है। वहीं यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवी इंस्टॉलमेंट है, जिसका बजट 300 करोड़ से ज्यादा का है। also read : मात्र 80 हजार की कीमत में आ रही है ये 70 Kmpl माइलेज वाली बाइक, महीने का खर्च ऑटो रिक्सा से भी कम