टीवी के 'तानाजी' बने आदिपुरुष के हनुमान, कुछ लोगो को रास नहीं आया को उनका यह अन्दाज

प्रभास और करती सेनन की फिल्म आदिपुरुष का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसकी सोशल मीडिया के ऊपर जोरो शोरो से चर्चा हो रही है। इस फिल्म में जहां लंकेश के रोल में सैफ अली खान को पसंद किया जा रहा है तो वहीं हनुमान के रोल में देवदत्त नागे को फैंस का प्यार मिल रहा है। हालंकि कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे है लेकिन क्या आ जानते है आदिपुरुष से चर्चा में आए देवदत्त नागे टीवी के पॉपुलर सीरियल वीर शिवाजी का हिस्सा रह चुके हैं।
तानाजी का निभाया था रोल
5 फरवरी 1981 को जन्मे देवदत्त नागे ने अपना एक्टिंग करियर कलर्स टीवी के सीरियल वीर शिवाजी से की थी। इस सीरियल में उन्होंने तानाजी मालासुरे की भूमिका निभाई थी, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। इसके बाद वह सीरियल लागी तुझसे लगन में भी नजर आए। इतना ही नहीं वह मराठी सीरियल का भी हिस्सा रहे, जिसमें स्टार प्रवाह का पॉपुलर सीरियल देवयानी, तस्मय नम:, बाजीराव मस्तानी और जी मराठी के सीरियल जय मलहार का नाम भी शामिल है।
बॉलीवुड में इन फिल्मों में किया काम
टीवी इंडस्ट्री में हाथ आजमाने के बाद देवदत्त नागे ने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की, जिसमें मराठी फिल्म संघर्ष के बाद वह वंस अपोन अ टाइम इन मुंबई में नजर आए। इस फिल्म में उन्होंने पुलिस वाले की भूमिका निभाई। इसके बाद वह जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते, अजय देवगन की तानाजी में नजर आए। वहीं अब वह हनुमान के रोल में आदिपुरुष का हिस्सा बनते नजर आएंगे, जो कि इन दिनों चर्चा में है। गौरतलब है कि आदिपुरुष के ट्रेलर में दाढ़ी होने के कारण हनुमान का किरदार ट्रोलिंग का शिकार हो रहा है। हालांकि यह पहली बार नहीं है क्योंकि इससे पहले फिल्म का टीजर देखने के बाद सैफ अली खान भी ट्रोलिंग का शिकार हुए थे। also read : द केरल स्टोरी ने पूरी की हाफ सेंचुरी, अब सलमान, अक्षय और कार्तिक की फिल्मों को पछाड़ने में रही कामयाब