जब महाराष्ट के गांव में किसान से मिले सनी देओल ..हस्ते हुए कहा ..है वही हु ...

 
h

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सनी देओल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं रह गए है।ये आज लोगो के दिलो में राज करते है।सनी देओल ने 5 मार्च को अपने सोशल मिडिया पर एक वीडियो शेयर किया है।इस वीडियो में सनी देओल बैलगाड़ी पर सवार एक किसान से बातचीत कर रहे थे। खास बात ये रही है की उस किसान को पता ही नहीं था की वो सनी देओल से बात कर रहा है।किसान सनी से बातचीत के समय कहता है ,'आप तो सनी देओल की तरह दिख रहे है।इस पर एक्टर ने कहा वो सनी देओल ही है।ये सुनते ही किसान बिलकुल  भोचक्का रह गया। सनी इन दिनों महाराष्ट के अहमदनगर में अपनी फिल्म गदर 2 की शुटिंग कर रहे है।  


किसान ने कहा -आपके पिता धर्मेंद्र के वीडियोज देखता हु 
किसान ने पहले तो न पहचाने के लिए सनी देओल से मांफी मांगी और कहा की वो उनके पिता धर्मेंद्र जी के सोशल मिडिया पर सरे वीडियोज देखता है।सनी ने कहा ये सब देख उन्हें उनका गांव याद आ गया।सनी ने इस वीडियो को अपने सोशल मिडिया पर शेयर करते हुए लिखा ,'अहमदनगर में गदर की शूटिंग के दौरान। also read : बॉलीवुड, टॉलीवुड के साथ में रीजनल फिल्मों की शूटिंग के लिए जन्नत बना जम्मू कश्मीर, अब तक 500 से ज्यादा आवेदन

11 अगस्त को रिलीज होगी गदर 2 
खबरों के अनुसार फिल्म गदर 2 11अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मोके पर रिलीज होगी। ये 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर की सीक्वल थी। पिछली फिल्म की तरह इसका भी डायरेक्शन अनिल शर्मा ने किया है।बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर रणबीर कपूर की एनिमल और विवेक अग्रिहोत्री की फ वेक्सीन वॉर से होगी। 

आपको बता दे की एक्शन स्टार सनी देओल 65 साल के हो गए है। जबरदस्त एक्शन सिन भरी भरकम डायलॉग के लिए मशहूर सनी देओल नेता और अभिनेता दोनों के करदार में दिखाई दे चुके है।सनी का खुमार 90 के दशक में लोगो के बिच में था। लगभग 11 फिल्मो में काम का चुके सनी बचपन से ही अपने पापा सुपरस्टार धर्मेंद्र के जैसे िक सफल एक्टर बनाना चाहते थे और उनके पापा भी यही चाहते थे।