धोनी की बहुत बड़ी फैंस निकली विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर, स्टेडियम में CSK को चीयर करती हुई आई नजर

 
xzx

प्रिया प्रकाश वारियर सोशल मीडिया के ऊपर अक्सर अपने लुक को लेकर के चर्चा में बनी रहती है। विंक गर्ल के नाम से मशहूर इस एक्ट्रेस के सोशल मीडिया के ऊपर लाखों की संख्या में फैंस फॉलोइंग है। भले ही प्रिया फिल्मो में कम नजर आती हो लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ में जुड़ी रहती है। ऐसे में हाल ही में प्रिया प्रकाश का नया पोस्ट सोशल मीडिया के ऊपर सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में प्रिया प्रिया प्रकाश वारियर आईपीएल मैच देखने पहुंची थीं और इस दौरान का एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। 

A post shared by Priya Prakash Varrier✨ (@priya.p.varrier)

वायरल हो रहे इस वीडियो में प्रिया प्रकाश स्टेडियम में मैच का लुफ्त उठाते हुए नजर आ रही है। प्रिया येलो कलर की जर्सी में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंस को चीयर करती हुई नजर आ रही है।  इस वीडियो के साथ प्रिया ने एक कैप्शन भी लिखा है और बताया है कि वे महेंद्र सिंह धोनी की कितनी बड़ी फैन हैं और अब जाकर पहली बार उन्हें इस तरह क्रिकेटर देखने का मौका मिला है। प्रिया प्रकाश वारियर लिखती हैं, "दैट्स द वे माही वे...क्या अनुभव था! हमेशा से हम सबके प्यारे कैप्टन कूल की फैन रही हूं और उनको लाइव खेलते देखना किसी ऑनर से कम नहीं था। स्टेडियम में मैं पहली बार क्रिकेट मैच देख रही थी। अविश्वसनीय, बस इतना कहना चाहती हूं. और CSK कप जीतो"। 

इस तरह से प्रिया प्रकाश वारियर ने बता दिया कि वे महेंद्र सिंह धोनी की कितनी बड़ी फैन हैं और वे चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल के विनर के तौर पर देखना चाहती हैं। प्रिया प्रकश के पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'CSK की फैन wow'। तो एक अन्य ने लिखा है, 'माही तो मेरे भी फेवरेट हैं। व्हाट ए प्लेयर'. इस तरह से प्रिया प्रकाश वारियर के पोस्ट को एक घंटे में 1 लाख से भी अधिक लाइक्स आ गए हैं। also read : WTC फाइनल में केएल राहुल की जगह टीम इंडिया में यह खिलाडी होगा शामिल !,