41 साल की उम्र में पहली बार मां बनने जा रही है अभिनेत्री ,बेबी बंप की फोटोज हुई वायरल

कहते है मां बनने की खुशी को शब्दों में बयां करना काफी मुश्किल होता है इस लम्हे को सिर्फ एक मां ही फील कर सकती है इन दिनों नमिता वांकवाला की खुशी सातवें आसमान पर है नमिता वंकावाला तेलुगु फिल्मों का जाना माना नाम है इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी के लेकर सुर्खियों में है
कई लोगों को यह जानकर हैरानी होगी की नमिता वंकावाला 41 साल की उम्र में पहली बार मां बनने वाली है प्रेग्नेंसी पीरियड्स को एन्जॉय कर रही नम्रता आये दिन सोशल मिडिया पर बेबी बंप की फोटोज भी साझा करती रहती है इंस्टग्राम पर पोस्ट की गई अधिकतर फोटोज में वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही है
यही नहीं नमिता अच्छी मां बनने के लिए ट्रेनिंग भी ले रही है प्रेग्नेंसी फोटोशूट की फोटो साझा करते हुए वो लिखती है एक अच्छी मां बनने के लिए विनम्र विधार्थी होना जरुरी है अभिनेत्री फोटोशूट की फोटो साझा करते हुए वो लिखती है एक अच्छी मां बनने के लिए विनम्र विधार्थी होना जरुरी है अभिनेत्री के इस कैप्शन से साफ पता चल रहा है की वो डिलीवरी से पहले बेहतर मां बनने की पूरी कोशिश में लगी हुई है आशा है की आगे चलकर वो बच्चों के लिए वैसी ही मां बनेगी जैसा बनने को सोच रही है
2017 में नमिता की शादी वीरेंद्र चौधरी से हुई थी शादी के 5 साल बाद वो मां बनने के लिए तैयार है 10 मई 2022 का अपना जन्मदिन मनाते हुए नमिता ने अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज फैंस संग शेयर की थी वहीं अगर के वर्कफ़्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्हें मिया फिल्म में देखा गया था वहीं उनकी अपकमिंग फिल्म Bow Bow है जिसमें वो एक ब्लॉगर का रोल अदा करती दिखेंगी