एंग्जाइटी से जूझ रहा है बिग-बॉस 13 का चाहिता कंटेंस्टेंट,ठुकराने पड़ रहे है कई ऑफर्स

बिग बॉस 13 के सबसे चाहिता कंटेंस्टेंट पारस छाबड़ा इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए है। वे फाइनलिस्ट भी बने थे। लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाए थे। बिग बॉस से निकलने के बाद पारस छाबड़ा को कई टीवी शो में ऑफर मिले लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया। इसकी सबसे बड़ी वजह उनका एंजाइटी इश्यू से डील कर रहे हैं। इसकी वजह से उनको काफी वजन भी बढ़ गया और वह एक्टिंग से दूर हो गए इस दौरान उनकी उम्र गर्लफ्रेंड माहिरा शर्मा ने उनका बहुत ख्याल रखा हैं।
एंजायटी से जूझ रहे पारस छाबड़ा
एक इंटरव्यू में पारस छाबड़ा ने बताया कि उन्हें काफी समय से एंजाइटी था। हालांकि वे काफी समय बाद मेंटली अच्छा महसूस कर रहे हैं इसके लिए वह काफी समय से थेरेपी ले रहे थे। पारस ने बताया कि वह इसलिए काफी समय से एक टीम से दूर रहे। एंजाइटी की वजह से पारस ने जिम भी छोड़ दिया था वजन बढ़ गया और कई ऑफर को ठुकरा ना पड़ा एक शो में उन्हें भगवान शिव का रोल भी मिला था। लेकिन एक्टर ने कहा कि शिवजी मोटे पेट के साथ अच्छे नहीं लगेंगे। उन्होंने खतरों की खिलाडी का ऑफर भी ठुकरा दिया था।
माहिरा शर्मा बनी ताकत
पारस छाबड़ा ने अपनी गर्लफ्रेंड माहिरा शर्मा के साथ अपने रिश्ते पर भी बात की उन्होंने कहा कि एंजायटी से निपटने में माहिरा ने उनकी काफी मदद की है। पारस ने बताया कि माहिरा और मैं अपनी जिंदगी को एंजॉय कर रहे हैं। चंडीगढ़ में हमारा घर काफी पास है और हम ज्यादातर समय साथ ही रहते हैं हम ऑफीशियली गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड नहीं है। लेकिन हम दोनों को हमेशा एक दूसरे की जरूरत होती है। हमारे बीच रिलेशन तो है और वैसे ही चल रहा है हम लड़ते भी बहुत है सांस की प्रॉब्लम यहां का होने पर मेरे लिए परेशान हो जाती है। इसे एंजायटी लड़ाई में माहिरा मेरी ताकत का स्तंभ बनी हुई है।
ओटीटी से करेंगे कम बैक
पारस छाबड़ा एक्टिंग से भले ही दूर है लेकिन चंडीगढ़ में वह बतौर प्रोडूयसर और डायरेक्टर म्यूजिक वीडियोज पर काम कर रहे हैं साथ ही वह जल्दी एक्टिंग में भी कम बैक करेंगे लेकिन इस बार इनका टीवी में नहीं बल्कि ओटीटी के किंग बनाना चाहते हैं। also read : तारक मेहता के बाघा की पत्नी दिखने में बॉलीवुड एक्ट्रेस से भी खूबसूरत, तस्वीरें देख आपकी फ़टी रह जाएगी आँखे