कॉमेडियन कपिल शर्मा शो में गोपालदास फंसे 1 सवाल में -

 
.

कपिल शर्मा शो में आए एक पत्नी ने बताया कि उसके पति का एक्स्ट्रा  मैरिटल अफेयर चल रहा है | पति ने बहुत संभालने की कोशिश की लेकिन पत्नी इस बात पर अड़ी रही |

कपिल शर्मा शो के रविवार के एपिसोड में मोटिवेशनल स्पीकर और आध्यात्मिक गुरु गोर गोपाल  10 अन्य खास मेहमानों के साथ मौजूद थे | शो के इस खास एपिसोड के अंत में कपिल शर्मा ने ऑडियंस को सीधे तौर पर इनमें मानव से सवाल पूछने का मौका दिया|  कॉमेडी किंग कपिल शर्मा शो में मोटिवेशनल स्पीकर्स का आना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं था | 

 

कॉमेडियन शो में गोपाल दास एक प्रश्न पर फंसे-

 

 गौर गोपाल दास और अन्य मोटिवेशनल स्पीकर इस शख्स की तरफ देख रहे थे|  उसका सवाल खत्म होने का इंतजार कर रहे थे| एक मेहमान ने खड़े होकर गृहस्ती में चला रही दिक्कतों और पत्नी द्वारा काम के दौर को बार-बार टोके जाने को लेकर सवाल किया | लेकिन बीच में ही इस शख्स के साथ आई उसकी पत्नी भी खड़ी हो गई और उन्होंने सवाल को एक अलग के रूप दे दिया |ऑडियंस में आए इस शख्स की पत्नी ने बताया कि उनके पति का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है| यह सिचुएशन देखकर गौर गोपाल दास इधर-उधर देखने लगे और तब कपिल शर्मा ने मजे लेते हुए कहा गुरु जी सोच रहे हैं कहीं यह सवाल मुझसे ना पूछ लिया जाए | 

 

गौर गोपाल दास ने कहा मैं प्रश्न का जवाब नहीं दूंगा

 

 गौर गोपाल दास ने हंसते हुए मजाक में कहा इस सवाल का जवाब मैं नहीं दूंगा भाई जहां काम सर और विवेक सर इस सिचुएशन पर मुस्कुरा रहे थे| लेकिन यह सवाल उन्हीं से पूछा गया था तो गौर गोपाल दास ने समझाया कि जिंदगी में कई बार संदेह दिक्कत का सबब बन जाता है| उन्होंने कपल को और भी कई बातें कही जिसके बाद कपिल शर्मा ने उन्हें बिठा दिया और शौ खत्म कर दिया गया|