Siddhaanth vir surryavanshi death : टीवी अभिनेता सिंद्धात वीर सूर्यवंशी का 46 साल की उम्र में हुआ निधन,जिम में वर्क आउट के दौरान आया हार्ट अटैक

 
h

टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का 46 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक्टर जिम करते समय कथित तोर पर गिर गए थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी अलीशिया राउत और दो बच्चे है। खबरों के अनुसार हार्ट अटेक के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।टीवी एक्टर जय भानुशाली ने सोशल मिडिया पर पोस्ट शेयर कर खबर को कन्फर्म किया है। 

h

जहा डॉक्टर की टीम ने लगभग 40 से 45 मिनट तक उनका इलाज कर उन्हें टिख करने की कोशिश की लेकिन आखिर में वह उन्हें नहीं बचा सके और एक्टर को मृत घोषित कर दिया है।इस खबर के सामने के आने के बाद सोशल मिडिया पर हर कोई एक्टर के परिवार और करीबियों को सांत्वना दे रहा है। खबरों के अनुसार अभिनेता ने अपना नाम आनंद सूर्यवंशी से बदलकर सिद्धांत सुर्यवंशी कर लिया था। 

टीवी एक्टर जय भानुशाली ने इसकी जानकारी दी है।उन्होंने सिद्धांत वीर की फोटोज शेयर करते हुए लिखा की भाई तुम बहुत जल्दी चले गए। इसी के साथ जय ने इंडियनएक्सप्रेस .कॉम से बात करते हुए कहा की मुझे एक कॉमन दोस्त से यह जानकारी मिली। जिम में वर्कआउट करते हुए उन्होंने दम तोड़ दिया। 

h

फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने टिवट करते हुए लिखा है की यह बहुत ही दुखद है। बिना किसी चिकिस्तकीय सलाह के भारी भरकम बॉडी बनाने की हड़बड़ी काफी खतरनाक है।हाइपर जिमिंग एक नए तरह का पागलपन है ,जिसे इंस्ट्राग्राम के कारण प्रोत्साहन मिल रहा है। इसे निश्चित तरीके से रोकने की जरूरत है। समाज को फिर से सोचने की जरूरत है। ॐ शांति। 

एक्टर के वर्कफ़्रंट की बात करे तो सिंद्धात अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तोर पर की थी।टीवी सीरियल कुसुम से उन्होंने अपने टीवी डेब्यू किया था। इसके अलाव वह सूफियाना इश्क मेरा ,जीडी दिल माने न,वारिस,कसौटी जिंदगी की जैसे कई टीवी सीरियल में काम किया है उन्हें आखिरी बार शो 'क्यों रिश्तो में कट्टी बत्ती में देखा गया था।