एक्टर पति हार बैठा दिल,तोड़ दी 22 साल पुराणी शादी और फिर ...

बॉलीवुड के मल्टीटेलेंटेड स्टार हिमेश रेशमिया ने पहले फिल्मो में संगीत दिया।इसके बाद भी गाने गाये ,बाद में हिमेश ने फिल्मो में एक्टिंग भी की।लेकिन एक्टिंग में हिमेश उतने हिट नहीं रहे।लेकिन संगीत के दिग्गज हिमेश का म्यूजिक और आवाज का जादू आज भी लोगो के लिए सर बचढक़र बोलता है।हिमेश रेशमिया आज किसी पहचान के मोहताज नहीं रह गए है।हिमेश का करियर जितना सुर्खियों में रहा है ,उतनी ही असल जिंदगी भी चर्चा बटोर चुकी है।हिमेश रेशमिया को अपनी पत्नी की दोस्त से ही प्यार हो गया। also read : कौन है विना जगपात ?? जिसका नाम शिव ठाकरे से जुड़ रहा है,जानिए सच्चाई
कई सालो तक चला अफेयर
इनका प्यार कई सालो तक गुपचुप अफेयर चलता रहा।आख़िरकार हिमेश का प्यार परवान चढ़ा और उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक देकर सोनिया से शादी कर ली।शादी को लेकर हिमेश भी काफी सुर्खियों में रहे।हिमेश ने साल 1995 में कोमल से शादी कर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की थी। 22 साल बाद हिमेश ने कोमल से तलाक लेकर सोनिया से दूसरी शादी की। साल 2017 में अचानक बॉम्बे हाईकोर्ट से हिमेश रेशमिया ऑर्डर उनकी पत्नी कोमल के तलाक की खबर आयी।खबर मेंपता चला की हिमेश रेशमिया ने अपनी पत्नी कोमल के साथ 22 साल पुराणी शादी तोड़ दी है। इससे पहले लगभग ड़ेढ़ साल से दोनों के रिश्ते बिगड़ने की खबरे सामने आ रही थी।
2018 में करि दूसरी शादी
इसी दौरान हिमेश और सोनिया की दोस्ती प्यार में बदल गयी।शादी के बाद भी हिमेश पत्नी की दोस्त सोनिया कपूर को डेट करने लगे।तलाक के बाद तो यहाँ तक बताया गया की हिमेश ने सोनिया से शादी से पहले दोनों लगभग ११ सालो तक गुपचुप डेट कर रहे थे।इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। साल 2007 में एक सफल म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर बन चुके हैश अब अभिनय में भी अपने हाथ आजमा रहे थे।
पहली फिल्म से ही इंडस्ट्री में छा गए हिमेश
हिमेश कुछ ही सालो में संगीत जगत में बाद नाम बन गए।मुंबई में अपने परिवार के साथ रह रहे हिमेश की जिंदगी में उस समय मोड़ आया जब उनकी पत्नी कोमल की ही दोस्त सोनिया कपूर उनके घर आने लगी।सोनिया कपूर भी हिमेश के साथ वाली बिल्डिंग में रहती थी। साल २००६ तक हिमेश और सोनिया के बिच अच्छी दोस्ती हो गयी। खबरों के अनुसार हिमेश रेशमिया और उनकी पत्नी कोमल के साल 2006 आते आते रिश्ते बिगड़ने लगे।