लग्जरी कार छोड़ गांव में टेक्ट्रर चलाती दिखी अभिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली, देखकर नेटिजेंस उन पर हुए फिदा

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भले ही एक्टिंग की दुनिया में कम एक्टिव रहती है लेकि उनकी पॉपुलैरिटी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वह गुजरात के एक गांव में ट्रक चलाती हुई नजर आ रही है। नव्या नवेली नंदा को यूं ट्रैक्टर चलाता देखकर नेटिजेंस उन पर फिदा हो रहे हैं।
नव्या नवेली को वीडियो में कुर्ता-प्लाजो के साथ डुपट्टे में देखा जा सकता है। नव्या गांव की यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों से मिलीं। उन्होंने अपनी लग्जरी कार के आराम को छोड़ा और खुद ट्रैक्टर पर सवार होकर आसपास की जगह की सैर करने लगीं। उन्होंने वीडियो के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, ‘गणेशपुरा, गुजरात.’ वीडियो पर कमेंट करके फैंस प्यार जता रहे हैं। एक यूजर कहता है, ‘आप एक अनोखी स्टारकिड हैं।’ दूसरा यूजर कहता है, ‘आप जिस सहजता के साथ लोगों की मदद करती हैं, वह शानदार है.’ तीसरा यूजर लिखता है, ‘आप अपने डैड की विरासत को आगे बढ़ाएंगी।’
समाज सुधार से जुड़े कामों में है रुचि
नव्या नवेली नंदा महिलाओं पर केंद्रित हेल्थ टेक कंपनी ‘आरा हेल्थ’ की कोफाउंडर हैं। वे अपनी समाज सुधार से जुड़ी संस्थाओं के लिए काम करती है। वे अपने पॉडकास्ट ‘वॉट द हेल नव्या’ की होस्ट भी हैं। वे अपने पॉडकास्ट शो में मां श्वेता बच्चन के साथ नानी जया बच्चन को भी बुला चुकी हैं। नव्या, श्वेता बच्चन और बिजनेसमैन निखिल नंदा की बेटी हैं। उनका एक छोटा भाई है, जिनका नाम अगस्त्य नंदा है।
छोटी उम्र में एंटरप्रिन्योर बनीं नव्या नवेली नंदा
नव्या ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ लंदन के एक संस्थान से ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने न्यूयॉर्क की फोर्डहम यूनिवर्सिटी से डिजिटल टेक्नोलॉजी की पढ़ाई भी की है। वे छोटी उम्र में एंटरप्रिन्योर बन गई थीं। लोग उम्मीद कर रहे थे कि वे अपने नाना-नानी की तरह एक्टिंग में करियर बनाएंगी, पर वे अपनी कंपनी ‘आरा हेल्थ’ के जरिये लोगों की मदद करती हैं। also read : CANNES 2023 : उर्वशी रौतेला ने पहनी ऐसी ड्रेस,जिसे देख लोगो को याद आई गोल्ड फिश