हाथ में झोला लिए स्कूटर से समान खरीदने जाते दिखे अरिजीत सिंह

 
g

अर्जित सिंह के पास हर उस भावना के लिए एक गाना है जो एक इंसान के अंदर हो सकती है।लोकप्रिय प्लेबैक सिंगर की आवाज आत्मा के लिए किसी ठंडक पहुंचाने वाले बाम से कम नहीं है।यह आप शायद गायक के डाउन तू अर्थ स्वभाव और सादगी के बहुत बड़े फैन है। also read : लग्जरी कार छोड़ गांव में टेक्ट्रर चलाती दिखी अभिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली, देखकर नेटिजेंस उन पर हुए फिदा

वही सोशल मिडिया पर ऐसी कई  वीडियो है जो साबित करते है की कैसे अरिजीत सिंह अभी भी अपनी जड़ो को नहीं भूले है और पक्ष्मीम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बिलकुल एक आम आदमी की तरह रहते है।इंटनेट पर एक नया वीडियो सामने आया है जो अरिजीत की सरलता और विनम्रतावले स्वभाव को दिखाता है। 

फेसबुक पर शेयर किए गए वीडियो में अरिजीत को शॉपिंग बेग के साथ अपने स्कूटर की और जाते हुए देखा जा सकता है जैसी ही वह स्कूटर शुरू करते है,वह बांग्ला में अपने पड़ोसियों के साथ बातचीत करते है। 

g

यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. लोग अपने पसंदीदा गायक के विनम्र स्वभाव को देखकर बहुत खुश हुए. कई लोगों ने बताया कि वो अरिजीत सिंह के कितने बड़े फैन हैं, न केवल उनके टैलेंट के लिए, बल्कि इसलिए कि वह एक अद्भुत इंसान 

यह वीडियो आप कफ वायरल हो रहा है और इस सब प्रतिक्रियाए आ रही है। लोग अपने पसंदीदा गायक के विनम्र को देखकर बहुत खुश हुए। कई लोगो ने जानकारी दी की वो अर्जित सिंह के कितने बड़े फैन है ,न केवल उनके टेलेंट के लिए बल्कि इसलिए की वह एक अद्बुधत इंसान है। 

अरिजीत सिंह की माँ बंगाली थी और उनके पिता कक्क्ड़ सिंह सिख है।महामारी के दौरान सिंह ने अपनी जड़ो की और वापस जाने ऑप्शन चुना।वह न केवल मुंबई से जियागंज शिफ्ट हो गए ,बल्कि उसने पगड़ी भी पहननी शुरू कर दी है।