बिग बॉस 17 में ईशा मालवीय के बॉयफ्रेंड की वाइल्ड कार्ड बनकर हुई एंट्री,फुटकर रोए अभिषेक कुमार,नया प्रोमो आया सामने

बिग बॉस 17 का हर एपिसोड जबरदस्त हो रहा है। वही वीकेंड के वार की बात की जाए तो सलमान की फटकार के साथ यह किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से कम नहीं है,लेकिन अब आने वाले एपिसोड में लव ट्राएंगल देखने को मिलने वाला है,जो की फेंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ाने वाला है क्युकी बिग बॉस ईशा मालवीय के करेंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल की शो में एंट्री करवाते दिख रहे है,जिसे देखकर अभिषेक कुमार फुट फुटकर रोते हुए दिख रहे है।
खबरों के अनुसार बिग बॉस 17 के अपकमिंग प्रोमो में सलमान खान,ईशा से कहते है की तूफान आने वाला है।इसके बाद ईशा के करेंट बॉयफ्रेंड कहकर बिग बॉस घरवालों से समर्थ जुरेल को घरवालों से मिलवाते है,जिसे देखकर अभिषेक कुमार फुट फुटकर रोते हुए नजर आते है ,जबकि घरवाले उन्हें सभालते हुए दीखते है।वही मुनव्वर मनारा से कहते है की ईशा अपने झूठ में ही फंस जाएगी।
#Promo for Tomorrow#IshaMalviya's bf in the house pic.twitter.com/B0NDaWM09t
— The Khabri (@TheKhabriTweets) October 27, 2023
इतना ही नहीं प्रोमो में सलमान खान के भाई अरबाज खान और सोहेल खान भी बिग बॉस 17 के वीकेंड का वार में एंट्री करते हुए दीखते है और काफी मस्ती करे हुए दिखाई देते है।इस प्रोमो को देखने के बाद फेन्स यह जरूर कहेगे की आने वाले बिग बॉस 17 के एपिसोड किसी सीरियल से कम नहीं होंगे।