बिग बॉस 17 में फट पड़ी शो में आई ये दो पत्निया,हो गए 9 नॉमिनेट !

बिग बॉस 17 इन दिनों टीवी का मशहूर शो बना हुआ है।बिग बोस 17 में कौन सा रिश्ता कब बदल जाए ये भला कौन कह सकता है।आज जिनके बिच मोहब्बत है कल वही रिश्ता नफरत से भर जाता है।बिग बॉस 17 में सोमवार का एपिसोड भी ऐसे ही हंगामे से भरा दिखा।क्युकी रिश्तो के समीकरण यहाँ भी कुछ बदले बदले से दिखे,जो अब तक दबी जुबान में एक दूसरे के खिलाफ थे वाली उनका गुस्सा खुलकर बाहर आया और बात हाथापाई पैट जा पहुंची।
ऐश्वर्या - अंकिता में हुई लड़ाई
सबसे बड़ा हंगामा ऐश्वर्या - अंकिता निल के बिच हुआ।नॉमिनेट करने के बाद सभी अपने रूम में होते है।जहा बात होती है तो ऐश्वर्या विक्की को डरपोक कह देती है।जिसे अंकिता सुन लेती है। विक्की निल को बोलते है को वो ऐश्वर्या को समझाए।लेकिन बात अंकिता और ऐश्वर्या में बढ़ जाती है।इसके बाद निल गुस्से से अंकिता के पास आते है और चिल्लाते है जिससे विक्की बिच में आते है लेकिन तभी ऐश्वर्या बिच में आकर विक्की से लड़ती लिहाज अंकिता को भी बिच में आना पड़ता है। जिसके बाद हातपाई की नौबत आ जाती है। also raed : इस नवंबर त्यौहार के सीजन पर नेटफ्लिक्स पर जवान ही नहीं कई फिल्मे और वेब सीरीज हुई रिलीज,देखे लिस्ट
मुनव्वर - अरुण में लगाई
वही घर में हंगामे की शुरुआत हुई मुनवर वा अरुण की बहसबाजी से खाना गायब होने से नाराज मुनवर ने बिना नाम लिए कुछ आफद कहे जिससे अरुण बिफर गए दोनों के बिच जमकर घर में हंगामा हुआ।
ये कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 9 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हो गए है।माकन नंबर 1 से अंकिता लोखंडे,ऐश्वर्या शर्मा,निल भट्ट,माकन नबर 2 से शनी आर्य,अनुराग,समर्थ जुरेल,अरुण माँ शेट्टी ,मकान नंबर 3 से नावेद और मनारा इस हफ्ते नॉमिनेट है।