विवादित राधे मां का बेटा हो गया है जवान, OTT सीरीज में रणदीप हुड्डा के साथ कर रहा है काम

 
zx

मजहबी गुरु राधे के बारे में आप सब को जानकरी होगी। खुद को राधा का अवतार बताने राधे माँ अपने शागिर्दों से खुद की पूजा करवाती है। राधे माँ बिग बॉस-14 में भी भाग ले चुकी है। वह पूजा -पाठ के नाम पर होने वाले कई कार्यक्रमों में फूहड़ तरीके से नाचती हुई भी नजर आती है। क्या आप जानते हैं कि राधे मां का जवान हो चुका है और वह अब क्या कर रहा है। अगर आपको इस बारे में जानकारी नहीं है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में डिटेल से इस बारे में जानकारी देने जा रहे है तो आइए जानते है।  

राधे मां के बेटे की फिल्मों में एंट्री
राधे मां के बेटे के नाम हरजिंदर सिंह है। वह एक एक्टर हैं और कुछ फिल्मों में काम कर चुके है। वह इन दिनों OTT पर रणदीप हुड्डा के साथ 'इंस्पेक्टर अविनाश' में एक्टिंग कर रहे हैं। यह जियोसिनेमा की लेटेस्ट सीरीज है, जिसमें हरजिंदर और रणदीप हुड्डा एक साथ काम करते हुए देखे जा सकते हैं। 

अपनी मां के बारे में नहीं करते ज्यादा बात 
हरजिंदर फिल्म इंडस्ट्री में अपने अतीत को सीक्रेट रखना चाहते हैं। वह नहीं चाहते कि उनकी पहचान राधे मां के बेटे के रूप में बने। रिपोर्ट के मुताबिक, हरजिंदर चाहते हैं कि उनकी पहचान उनके काम और व्यवहार से बने। इसके लिए वे खूब मेहनत कर रहे हैं और एक दिन अपनी मंजिल पर पहुंचकर रहेंगे। 

अपने दम पर पहचान बनाने की कोशिश
वे कहते हैं, 'राधे मां मेरी मां है। यह मेरे लिए गर्व की बात है. अगर मैं अपनी मां के नाम का सहारा लेकर फिल्म इंडस्ट्री में आता तो लोग सोचते कि मैं संघर्ष नहीं कर सकता, इसलिए मां के नाम का आसरा लिया। लेकिन अब अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में कदम आगे बढ़ाने पर लोग कहते हैं कि मैं काफी मेहनत करता हूं। मैंने वर्ष 2013 में एक्टिंग करियर शुरू किया था और अब तक काफी आगे आ चुका हूं। 

एक्शन थ्रिलर है इंस्पेक्टर अविनाश
बताते चलें कि 'इंस्पेक्टर अविनाश' एक थ्रिलिंग एक्शन सीरीज है। जिसमें रणदीप हुड्डा इंस्पेक्टर अविनाश के रोल में हैं, जबकि हरजिंदर उनके सहकर्मी की भूमिका निभा रहे हैं। यह सीरीज रियल लाइफ के इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा और उनके सहकर्मियों के अपराध के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन पर आधारित है। 

ये एक्टर कर रहे हैं एक्टिंग
इस सीरीज को नीरज पाठक ने लिखा है और वही इसे निर्देशित भी कर रहे हैं। इस सीरीज में रणदीप हुड्डा और हरजिंदर सिंह के अलावा उर्वशी रौतेला, अमित स्याल, अभिमन्यु सिंह, शालीन भनोट, फ्रेडी दारुवाला, राहुल मितरा और अध्ययन सुमन भी हैं। जियो सिनेमा पर यह सीरीज 18 मई से शुरू हो चुकी है। also read : 
दिशा परमार और राहुल वेध बनेगे पेरेंट,एक्ट्रेस ने कुछ यु किया ऐलान