27 साल की उम्र में दो बेटों की मान होने के बावजूद दिनों दिन बढ़ती जा रही है इस एक्ट्रेस की खूबसूरती, तस्वीरें देख रह जायेंगे हैरान

आज हम टीवी स्टार्स की लिस्ट में शमी उर्वशी ढोलकिया की बात कर रहे है जो दिनों दिन जंवा होती जा रही है।.उर्वशी ढोलकिया हाल ही में द कपिल शर्मा शो में पहुंची थी जहां उनकी खूबसूरती और स्टाइल को देखकर हर किसी की आँखे खुली की खुली ही रह गयी।
कभी टीवी पर कोमोलिका के किरदार से छाई उर्वशी ढोलकिया को आज भी टेलिविजन की पॉपुलर वैंप्स में गिना जाता है। भले ही इसके बाद वो सीधी सादी इमेज वाले कितने ही किरदार निभा चुकी हों लेकिन आज भी वो सभी के लिए कोमोलिका ही हैं। खास बात ये कि उर्वशी की उम्र ढलने की बजाय अब वो समय के साथ और भी जवां होती जा रही हैं। कम से कम इन तस्वीरों को देखकर तो यही लगता है। उर्वशी 43 साल की हैं लेकिन उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
उर्वशी ना सिर्फ 43 की हो चुकी हैं बल्कि वो दो जुड़वां बेटों की मां है। वहीं जब उनके बेटों की उम्र के बारे में सुनेंगे तो आपके होश ही उड़ जाएंगे। उर्वशी के दोनों बेटे 27 साल के हो चुके हैं। जिनके साथ वो दोस्ती का रिश्ता शेयर करती हैं। उर्वशी ढोलकिया अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखती हैं तभी तो उनकी उम्र रिवर्स में चल पड़ी हैं। दरअसल, उन्होंने 16 साल की उम्र में ही शादी कर ली थी तो वहीं 17 की उम्र में वो मां भी बन गई थीं लेकिन उनका ये रिश्ता ज्यादा समय तक चल ना पाया।
also read : Youtuber Armaan Malik दो पत्नियां, और चार बच्चो के पिता, जानिए दूसरी शादी के समय कैसा रहा पहली पत्नी का रिएक्शन