दिशा परमार और राहुल वेध बनेगे पेरेंट,एक्ट्रेस ने कुछ यु किया ऐलान

 
g

टीवी इंडस्ट्री में इन दिनों बधाइयों का सिलसिला चल रहा है।हाल ही में एक्ट्रेस गोहर खान माँ नहीं है तो वही ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम पंखुड़ी अवस्थी जुड़वाँ बच्चो की माँ बनने वाली है।अब इस लिस्ट में बिग बॉस 14 फेम राहुल वेध का नाम भी जुड़ गया है।बड़े अच्छे लगते है 2 फेम एक्ट्रेस दिशा परमार जल्द माँ बनने वाली है,जिसके चलते उन्होंने सिगर पति राहुल वैद्य के साथ एक स्पेशल पोस्ट शेयर करते हुए प्रेग्नेंसी का एलान किया है।इस पोस्ट में फोटोज के साथ उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है। also raed : 'वीरा की अरदास वीरा ' की नन्ही गुंजन हो गई हो गई बेहद खूसबूरत और स्टाइलिश फोटोज देख पहचान हुआ मुश्किल

l

18 मई गुरुवार को कपल ने इंस्ट्राग्राम पोस्ट शेयर किया है।जिसमे एक फोटोज में कपल साथ में मम्मी डैडी का बोर्ड लिए ब्लेक ऑउटफिट में पोज देते दिखाई दे रहे है।वही दूसरी तरह दिशा परमार ने सोनोग्राफ की फोटोज शेयर की है।जबकि एक वीडियो है ,जिसमे सोनोग्राम दिख रहा है।इस पोस्ट को शेयर करते हुए कपल ने लिखा ,मम्मी डैडी और होने वाले बेबी की तरफ से हेलो। कपल के पोस्ट शेयर करते ही दोस्तों ने बधाईया देनी शुरू कर दी है। 

g

दिशा परमार ने मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया था ,जिसके बाद वह नकुल मेहता के साथ टीवी सीरियल प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा में एक्टिंग करती दिखाई दी।इसके बाद वह वो अपना सा के अलावा कई टीवी एड में दिखाई दी। इससे पहले वह टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते है 2 में नजर आयी।राहुल वेध की बात करे तो सिगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के पहले सीजन में भाग लेने के बाद राहुल मशहूर हो गए।उन्होंने दो चार दिन,तेरा इंतजार जैसे टेक गाए है।