Elvish Yadav : जन्मदिन के खास मौके पर एल्विश यादव ने अपने दुबई वाले घर का होम ट्यूर, कीमत जानकार उड़ जाएंगे होश

 
zxzx

बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव एक मशहूर यूट्यूबर के साथ में एक सिंगर भी है। एल्विश ने महज 26 साल की उम्र इतनी ज्यादा पॉपुलैरिटी पा ली है कि उनका हर एक वीडियो सोशल मीडिया के ऊपर आते ही वायरल हो जाता है। आज एल्विश अपना 26वां जन्मदिन मना रहे है। इस खास दिन के मौके पर एल्विश ने अपने दुबई वाले घर का ट्यूर दिया है जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रूपये के करीब बताई जा रही है। 

दुबई में एल्विश का नया ड्यूप्लेक्स
हाल ही में एल्विश ने अपने ब्लॉग पर दुबई के नए घर का टूर दिया है। एल्विश ने इस होम टूर वीडियो को एयरपोर्ट से लेकर अपने घर तक का पूरा शूट किया। इस आलीशान घर में अनलिमिटेड बेडरूमऔर वॉशरूम है। एल्विश का ये घर ड्यूप्लेक्स है जिसमें डाइनिंग एरिया से लेकर ऊपर से नीचे तक के पूरे घर ट्यूर करवाया है। 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

दुबई का खूबसूरत नजारा आता है नजर 
एल्विश के इस आलीशान घर की खास बात यह है कि यहाँ से आपको दुबई का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है यहाँ से आप खूबसूरत इमारतें और बीच और नदी का व्यू देख सकते है। इस वीडियो में एल्विश दोस्तों के साथ में बीच में मस्ती करते हुए दिख रहे है। 

'बिग बॉस ओटीटी 2' में जीते 25 लाख
एल्विश यादव ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' में ट्रॉफी के अलावा 25 लाख रुपये प्राप्त किए है इसके साथ ही एल्विश ने ये शो जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल, एल्विश की शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी और वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर शो का विजेता बनने वाले वो पहले कंटेस्टेंट हैं। also read
'देवो के देव महादेव ' के बाल गणेश हुए 17 साल के हेंडसम यंग मेन,लुक में देते है टक्कर