सलमान खान शो में कंगना रनौत की हुई एंट्री,गरबा कर मचाया धमाल

 
g

टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्सियल रिएलिटी शो बिग बॉस 17 इन दिनों लाइम लाइट है।शो पहले दिन से ही दर्शको का खूब मनोरंजक कर रहा है। शो का पहला विक खत्म होने की कगार पर है।वही पहले वीकेंड के वार का आगाज भी शनिवार को हो चूका है।जो काफी जबरदस्त रहा। अब शो में कंगना रनौत आकार धूम मचाती दिखाई देने वाली है। also read : बॉलीवुड के बादशाह के साथ में काम कर चुकी इस एक्ट्रेस को किसी समय गुजारे के लिए करने पड़े टॉयलेट साफ

शो में दिखेगी कंगना रनौत 
मेकर्स ने ' वीकेंड का वार में ' दूसरे दिन का प्रोमो रिलीज किया है।इस प्रोमो में कंगना रनौत और सलमान खान की फूल मस्ती करते दिख रहे है।वीडियो की शुरुआत में कंगना सलमान की नकल कर शो होस्ट करती दिखी है।वही से भाईजान आ जाते है और कंगना उन्हें देख चौंक जाती है।भाईजान कंगना को हग कर उनका स्वेग से स्वागत करते है। 

g

प्रोमो में सलमान,कंगना से पूछते है की अगर आपसे कोई को स्टार फ्लर्ट करता है तो आप क्या करती है।जवाब में एक्ट्रेस बोली की ये तो सामने वाले पर डिपेंड करता है।इसके बाद कंगना,सलमान से उनकी फ्लर्टिंग स्किल दिखाने को बोलती है।वे कहती की बहुत सारि लड़किया आपका चार्म देखना चाहेगी। 

सलमान खान,कंगना से फ्लर्ट करते है.वह कहते है की आप बड़ी खूबसूरत लग रही है।अगले 10 साल के बाद कर रही हो ?? इतना बोलते ही सलमान खान को हंसी आ जाती है।इसके बाद दोनों गरबा करते दिखाई देते है।इस हफ्ते तीन कंटेस्टेंट्स मनारा चोपड़ा,नावेद सोले और अभिशेख कुमार नॉमिनेटिड है।देखते है की किसी की किस्मत साथ देती है।