'वीरा की अरदास वीरा ' की नन्ही गुंजन हो गई हो गई बेहद खूसबूरत और स्टाइलिश फोटोज देख पहचान हुआ मुश्किल

वीर की अरदास वीरा की नन्ही सी बच्ची वीरा सभी को याद होगी।वही बच्ची जिसकी मासूमियत प्राइम टाइम पर हर घर का माहौल खुशनुमा बना देती है।वही बच्ची गुंजन अब काफी बड़ी और खूबसूरत हो गई है।यह सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपनी खूबसूरत फोटोज अपने फेंस के साथ शेयर करती है।फोटोज देख यकीं करना मुश्किल होगा की ये वह गुंजन है जो बचपन में बेहद क्यूट थी। also raed : शाकाहारी होने का करती है ढोंग, एक्ट्रेस को चिकन बर्गर खाते देख लोगो ने लगाई लताड़
टीवी की नन्ही वीरा यानि की अरिशफ खान बड़ी होकर सोशल मिडिया क्वीन बन चुकी है।जब वीरा बन कर स्क्रीन पर आते है तब उनका लुक बेहद सिंपल था।गुंजन के किरदार में हिट होने के बाद उन्हें और भी कई टीवी सीरियल्स में काम मिला है,जिनि और जुजु,उतरन,मेरी दुर्गा में भी नजर आ चुकी है। इंस्ट्राग्राम क्वीन की तरह वो अपने फेंस के दिलो पर राज करती है।लंबे खुले चेहरे पर मुस्कान लिए वो जबरदत्स वीडियो बनाकर इंस्ट्राग्राम पर शेयर करअरिश्फा खान अक्सर अपने फेन्स से जुडी रहती है।उन्हीने अपने जबरदस्त एक्टिंग का जादू सभी पर चला दिया।ये कई टीवी सीरियल में दिखाई दे चुकी है। ती है। वह अपने स्टाइलिश लुक से बजी मार लेती है।