इस हफ्ते सिनेमाघरों में दस्तक देगी एक साथ कई फिल्मे,'तंतिरम मचा देगी बवाल

 
f

बॉलीवुड से लेकर साऊथ सिनेमा तक इस हफ्ते एक से बढ़कर एक जबरदस्त फिल्मे रिलीज होने जा रही है।पूरा हफ्ता एंटरटेनमेंट से भरा होगा।कई जबरदस्त कॉमेडी और थ्रिलर फिल्मे आपका मनोरंजन करेगी।इनमे से कुछ को देख आप हंस - हंसकर पागल हो जाएगे तो कुछ आपको डराने पर मजबूर कर देगी।तो आइए जानते है इस हफ्ते रिलीज होने वाली कॉमेडी और थ्रिलर से भरपूर फिल्मो की लिस्ट। also read : 250 करोड़ का बजट,660 करोड़ का कलेक्शन,जानिए इस फिल्म के बारे में

f

इस हफ्ते होगा मनोरंजन का धमाका 
इस पुरे हफ्ते बेक टू बेक जबरदस्त फिल्मे आ रही है।पहली फिल्म का नाम 'लब यु शंकर है।इसके बाद द ग्रेट इंडियन फेमिली,सुखी और द पूर्वाचल फाइनल्स रिलीज होगी।इन सभी के ट्रेलर ही ये बताने के लिए काफी है की ये कितनी मनोरंजक होगी। 

साउथ फिल्मे करेगी एंटरटेनमेंट 

इसी हफ्ते 6 तेलुगु फिल्मे रिलीज होने के लिए तैयार है।इनमे 'चीटर,वरवया ,जाथागालु,रुडमकोटा,तंतिरम चेप्टर 1 टेल्स ऑफ शिवकाशी और नाचीनवदु ;का नाम शामिल है।इन फिल्मो में कुछ का तो बेसव्री से इंतजार हो रहा। 

इस हफ्ते हॉलीवुड रिलीज 
हॉलीवुड की फिल्मे देखने का शोक रखते है तो इस हफ्ते आपके लिए एक्शन से भरपूर एक फिल्म रिलीज होने को तैयार है।एक्सप्रेस 4 ब्लेस ' इसी हफ्ते रिलीज होने वाली है।इस फिल्म का लम्बे समय से बेसब्री का फैंस को इंतजार है।