इतनी बड़ी हो चुकी है वीर की अरदास वीरा' की 'नन्ही वीरा', देखकर नहीं हटा पाएंगे निगाहें

कुछ समय स्टार प्लस पर एक शो वीर की अरदास...वीरा हुआ था जिसकी कहानी काफी ज्यादा दिलचस्प थी जिसे एक भाई रणविजय को एक बहन की तलाश थी वहीं एक दिन ऐसा आता है कि सकी सौतेली बहन वीरा उसकी जिंदगी में आती है, जिसे वह अपनी बहन से भी अधिक प्यार देता है और खुद उसका ख्याल रखता है इतना ही नहीं एक तरह से वह एक पिता कि तरह वीरा का ख्याल रखता है इस सीरियल कि कहानी समाज की चुनौतियों के बावजूद एक खूबसूरत भाई-बहन के रिश्ते को बयां करती है। इस सीरियल को दर्शकों का भरपूर मिला है वही वीरा का किरदार निभाने वाली छोटी सी बच्ची हर्षिता ओझा को घर घर पहचाना जाने लगा वही आज हर्षिता ओझा 16 साल की हो चुकी हैं
आप हर्षिता कि लेटेस्ट तस्वीरों को देखने के बाद में कन्फ्यूजन हो जाएंगे। इन तस्वीरों में हर्षिता दो चोटी बांधकर अपने क्यूट अंदाज में भाई रणविजय से अपनी हर बात मनवाने वाली वीरा के रोल में हर्षिता को खूब प्यार मिला। हर्षिता ओझा टीवी की दुनिया से भले ही दूर हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
आपको बता दे हर्षिता के सोशल मीडिया अकाउंट पर पर काफी बड़ी संख्या में फैंस फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर हर्षिता ओझा के 167k फॉलोअर्स हैं, जिनके लिए वह अपडेट शेयर करती रहती हैं। वहीं बचपन की क्यूटनेस आज भी उनके चेहरे पर देखने को मिलती है। also read : तारा सुतारिया ने डीप नेक अनारकली सूट पहन दिए किलर पोज,देखे एलिगेंट लुक