इस फिल्म को नहीं खरीदा किसी ओटीटी और सिनेमाहॉल ने,अब सीधे रिलीज होगी टीवी पर,यहाँ देखे फ्री में

शरमन जोशी और अन्नू कपूर अभिनीत ' सब मोह माया है ' लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है।यह फिल्म पहले सेनीमाघरो में रिलीज होने वाली थी।लेकिन फिल्म ऐसी की ऐसी खबरे आई की ' सब मोह माया है ' को कोई ओटीटी राइट्स खरीदने के लिए तैयार नहीं है।ऐसे में मेकर ने बड़ा फैसला लेते हुए इस फिल्म को सीधा टीवी पर दिखाने का फैसला किया है।शरमन जोशी और अन्नू कपूर अभिनीत ' सब मोह माया है ' 18 नवंबर को शाम 7 बजे से सबसे पहले टीवी पर सिर्फ जी अनमोल सिनेमा पर दस्त देगी।अभिनव पारीक के निर्देशन में बनी उनकी पहली फिल्म में एक ऐसी कहानी है ,जो सबको सोचने पर मजबूर कर देती है और कलाकारों की बेमिसाल अदाकारी के साथ दर्शको को बांधे रखने का वादा करती है .यह फील दिलचस्प फिल्म है ,जो परिवार ,रिश्तो और सपनो की खोज का सफर दिखाती है।यह फिल्म ख्वाहिशो की उलझनों,जिम्मेदारियों और इस त्याग की गहराई में झाकती है,जिसे लोग अपनों के लिए करने को तैयार है। also read : टीवी सीरियल इमली की इस मशहूर एक्ट्रेस को कभी सांवलेपन की वजह से नहीं मिला लीड रोल, अब करती है इंडस्ट्री में राज
इस रिलीज की सबसे खास बात यह है की ' सब मोह माया है ' सबसे पहले टीवी पर दिखाई जा रही है ,जहा दर्शको को अपने घरो में आराम से बैठकर इस भावनात्मक कहानी का अनुभव करने का अभूतपर्व अवसर मिलेगा।ऐसे में देखना नहीं भूले सबसे पहले टीवी पर शनिवार 18 नवंबर को शाम 7 बजे ,जी अलमोल सिनेमा पर और 20 नवंबर को दोपहर 3 बजे जी सिनेमा एव जी सिनेमा एचडी पर।