इंडिया ही नहीं बल्कि चीन में सुपरहिट हुई ये फिल्म, तोड़ दिए शाहरुख़ खान की सभी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड

आमिर खान की फिल्म दंगल हरियाणा की महिला पहलवान गीता और बबीता फोगाट के जीवन पर आधारित है। आपको बता दे, साल 2016 में विदा लेने वाला था और 15 दिनों के बाद में 16 दिसम्बर को फिल्म दंगल रिलीज होती है। आपको बता दे, इस फिल्म का डायरेक्शन नितीश तिवारी के द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म के गानों से लेकर कहानी ने लोगो को भावुक कर दिया। इस फिल्म में आमिर खान ने गीता और बबीता के पिता महावीर फोगाट का रोल प्ले किया है। वहीं आमिर खान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा हीट गयी है।
चीन में हुई भारत से 5 गुना अधिक कमाई
आपको बता दे, इस फिल्म में भारत में 387 करोड़ रूपये की कमाई की लेकिन ये फिल्म 2070 करोड़ रुपये कमाकर बॉलीवुड की कमाई के अब तक सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गयी है वहीं शाहरुख़ खान की दो फिल्में इस फिल्म का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है इस फिल्म की खास बात यह है कि दंगल फिल्म ने 2070 करोड़ रुपयों की कमाई कैसे की। तो आपको बता दे, चीन में इस फिल्म की काफी ज्यादा पॉपलरिटी रही वहीं यह फिल्म इंडिया में भी काफी हीट गयी।
चीन में हीट हुई दंगल
फिल्म दंगल को चीन में रिलीज किया गया। चीन में रिलीज होते इस फिल्म की पॉपुलेरिटी में चार चाँद लग गए। चीन में इस फिल्म को बेहद पसंद किया जाता है। इतना ही नहीं चीन में चल रहे फैमिनिज्म को इस फिल्म ने हवा दी और लोगों ने इसका इस्तेमाल अपने प्रोटेस्ट में भी किया। इसके साथ ही साल 2016 में जब दंगल रिलीज हुई तो चीन में फैमिनिज्म की एक लहर जोरों से चल रही थी। चीन के कई जगहों पर महिलाएं लगातार प्रदर्शन कर रही थीं। also read : इस साल के अंत तक रिलीज हो रही इन तीनों स्टार की फिल्मों में होगा महामुकाबला, जानिए कौन, किससे है बेहतर