अब अमेजॉन प्राइम वीडियो पर परिवार के साथ इन वेब सीरीज का ले मजा

देश में अभी त्योहारों का सीजन चल रहा है।ये ऐसा समय है जब पूरा परिवार एक जगह इक्क्ठा होता है.ऐसे में अमेजन प्राइम त्यौहार के दौरान साथ बिताए गए खूबसूरत पलो की और से और भी खास और एंटरटेनिंग बनाने के लिए कई शोज लेकर आया है।एक्शन,ड्रामा,रोमांस से लेकर सस्पेंस तक आपको सभी केटेगरी के एंटरटेनिंग शोज का मजा आप यहाँ ले पाएगे।आपके लिए अलग अलग भाषाओ में कुछ टॉप स्ट्रीमिंग शोज किलिस्ट है।इन शोज को आप अपनी पुरे परिवार के साथ घर बैठे देख सकते है। also read : त्योहारी सीज़न में छुटियों का मजा दोगुना करने के लिए अमेजन प्राइम लेकर के आ गया है 11 नई वेबसीरिज़, 10 नवम्बर रहा है ये सीज़न
ट्रांसफॉर्मर्स - राइज ऑफ़ द बिस्ट्स
अपने राइज ऑफ़ द बिस्ट्स के साथ ट्रांसफॉर्मर्स की दुनिया और भी बड़ी होने जा रही है।सातवे पार्ट की कहानी ऑटोबोट्स और ऑप्टिमस प्राइम पर फोकस्ड है जो अपनी अब तक की सबसे बड़ी चुनौती का सामना कर रहे है।इसमें वो पूरी पृथ्वी को नष्ट करने की क्षमता रखने वाले नए खतरे का सामना करते हुए नजर आएगे,उन्हें पृथ्वी को बचाने के लिए ट्रांसफॉर्मर्स के एक पावरफुल ग्रुप मेकिस्माईलस के साथ मिलाकर काम करना होगा।जो बहुत जल्द अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा।
द ब्यूरियल
अमेजन ओरिजिनल फिल्म द ब्यूरियल एक कोर्टरूम ड्रामा है।इसके कोर्ट का बहुत ही दिलचस्प केस दिखाया गया है।जो एक शख्स के फेमिली बिजनेस को कोपरेट दिग्गज के हाथो से बचाता है।इस फिल्म में जेमे फॉक्स ,टॉमी लो जोन्स और जर्नी स्मोलेट प्रमुख किरदारों में दिखाई देंगे
रोड टू मिलियन
ये के रियलिटी शो है जिसमे नो लोग 1 मिलियन यूरो की इनामी राशि जितने के लिए कई टास्क कंप्लीट कर दिखाई देंगे।जेम्स बोनस से इंस्पायर्ड टास्क में सवालों को ढूढ़ने के लिए कंटेस्टेंट दुनिया भर की यात्रा पर निकलेंगे। ये एडवेंचर सीरीज 10 नवम्बर से स्ट्रीम होगी।