ओटीटी फ्रेम दिव्या अग्रवाल वरुण सूद संग ब्रेकअप को लेकर के किया खुलासा, बोली-उसे थोड़ी डिग्निटी दिखानी चाहिए

बिग-बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर के सुर्खियों में बनी रहती है। हाल ही में जहां वरुण सूद के संग दिव्या अग्रवाल के ब्रेकअप की खबरें सुनने को मिल रही है तो वहीं अपने 30वें बर्थडे पर बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर के प्रपोजल को एक्सेप्ट कर दिव्या ने सभी को हैरान कर दिया है। वहीं दिव्या ने वरुण सूद के संग अपने ब्रेकअप को लेकर के खुलकर बातचीत भी की है। एक्ट्रेस वरुण के साथ अपने ब्रेकअप के कड़वा सच बताकर एक्ट्रेस ने सभी को हैरान कर दिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा-वरुण के साथ ब्रेकअप उनके जीवन का सबसे कठिन दौर था।
पिछले कुछ दिनों पहले वरुण सूद के संग ब्रेकअप के बारे में बातचीत करते हुए दिव्या ने इस बात का खुलसा किया है की उन्होंने दिव्या को चीट किया या नहीं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिव्या आग्रवाल कहती हैं, "मुझे समझ नहीं आता कि जब कोई इंसान अपने अपकमिंग शो को प्रमोट कर रहा है तो उसे पर्सनल सवालों का जवाब देने की क्या जरूरत है। वहीं वरुण इस सवाल को अवॉयड कर देते है। हमारे ब्रेकअप को एक साल हो गया है। लेकिन लोग अब भी सवाल पूछते है ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि आपको किस तरह डिग्निटी दिखाते हुए ऐसे सवालों को अवॉयड करना है, क्योंकि मैं अब इंगेज्ड हूं"।
दिव्या अग्रवाल ने वरुण सूद की बहन अक्षिता के उनके पुश्तैनी गहने वापस नहीं करने के आरोपों का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा वे कई दिनों से मेरे मैनेजर से गिफ्ट्स के बारे में पूछ रहे है। 3 साल के नादेर सभी गिफ्ट्स और कार्ड भी एक्सचेंज हुए है। कोई इन सब चीजों का हिसाब नहीं रखता है। अब जब मैंने ज्वेलरी वापस कर दी है। मेरे मैनेजर के पास फोन आना अब भी बंद नहीं हुआ है। मैं ट्विटर पर बहस करते-करते थक गई हूं"। also read : एक्टर पति हार बैठा दिल,तोड़ दी 22 साल पुराणी शादी और फिर ...