पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने शाहरुख खान के गाने 'चलैया ' पर किया जबरदस्त डांस ,

 
f

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर शाहरुख खान की फेन है और उन्होंने बार बार उनके गाने पर डांस करके और उनके सिग्नेचर पोज देकर इसे साबित किया है।हाल में हनिया ने अपने फेन्स को एक दोस्तों के साथ अपनी मस्ती की एक झलक दिखाई है।हनिया ने अपने दोस्तों सिंगर यशल शाहिद ,आशीर वजाहत,नयेल वजाहत और दुसरो के साथ तस्वीरें शयेर की है।एक पोस्ट में वो शाहरुख़ की हाल में रिलीज जवान के गाने पर डांस का रही थी। 

उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमे वो अपने दोस्तों के साथ शाहरुख खान के लेटेस्ट 'जवान ' के गाने चलैया पर डांस कर रही है।इसके वह ढीला सफेद टॉप और पिंक लोअर पहने दिखाई दे रही है।इस वीडियो में हनिया अपने टीवी के समाने डांस करना शुरू कर दिया है।टीवी पर शाहरुख खान डांस करते दिख रहे थे और समाने हानिया डांस कर रही थी।हानिया बिलकुल शाहरुख खान के कदम से कदम मिला रही थी। also read : विराट कोहली के साथ क्रिकेट खेल चूका है ये एक्टर,पहचाना क्या इस बच्चे का नाम ??

h

हानिया के इस पोस्ट को शेयर करते हुए केप्शन नहीं दिया लेकिन बस इतना लिखा 'गंदा ' इस पोस्ट को रेपर बादशाह और शहनाज गिल के भाई शाहबाज ने भी लाइक किया है।इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है।इस पोस्ट पर लोगो के काफी लाइक्स और कमेंट देखने को मिल रहे है।एक ने लिखा ''आपके चेहरे की स्माइल ही सब कुछ है !अल्लाह आपकी खुशी को बुरी नजर से बचाए और आपको सुरक्षित रखे  आमीन ! एक ने लिखा डांस बहुत प्यारा है।