'तनतीरम ' का घासु ट्रेलर हुआ लॉन्च ,एक बार नहीं बार बार देखने पर हो जाएगे मजबूर

साऊथ सिनेमा की फिल्मो के इन दिनों क्या कहने।साऊथ सिनेमा के डायरेक्टर की जवान धूम मचा रही है।जेलर बनाई जो 600 करोड़ पार कार गयी और फिर पुश्व के तो कहने की क्या।कुछ दिन पहले 'कतानार ' की पहली झलक सामने आई थी।अब साऊथ की एक और फिल्म के ऑफिशयल ट्रेलर ने भी दिल दहलाने का काम किया है।इस ट्रेलर को देखकर समझा जा सकता है की इसमें रहस्य और रोमांच का जबरदस्त तड़का लगने वाला है और दर्शक को भरपूर मजा आने वाला है।इतना ही नहीं इस फिल्म को कोई बड़ी स्टारकास्ट भी नहीं है और बजट भी बहुत सिमित है।इस ट्रेलर पर लोगो के जमकर कमेंट भी आ रहे है और इसे जमकर पसंद किया जा रहा है।
इस फिल्म का नाम है तनतीराम चेप्टर 1 टेल्स ऑफ शिवाकसी ; तनतीराम हॉरर फिल्म है जिसकी कहानी एक परिवार के इर्द गिर्द बनी गयी है।कहानी एक भटकती आत्मा की है जो एक विवाहित जोड़े की जिंदगी में तूफान ला देती है।ट्रेलर को देखकर समझा सकता है की फिल्म को देखकर भरपूर मजा आने वाला है।वैसे भी यह फिल्म हॉरर और साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म प्रेमियों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगी। also read : इंडिया ही नहीं बल्कि चीन में सुपरहिट हुई ये फिल्म, तोड़ दिए शाहरुख़ खान की सभी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड
तनतीरम टेल्स ऑफ शिवाकसी चेप्टर 2 को मुथालय मैहर दीपक ने डायरेक्ट किया है।फिल्म में श्रीकांत गुरम,प्रियंका शर्मा और अविनाश येलन्दुर नजर आएगे।फिल्म को 22 सितंबर को पेन इंडिया रिलीज किए जाने की तैयारी है।यह तेलुगु फिल्म हे और फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे है।