तारा सुतारिया ने कार्तिक आर्यन के साथ डेटिंग रूमर्स को लेकर दिया बड़ा अपडेट,कही ये बात ..

 
g

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस तारा सुतारिया और कार्तिक आर्यन को हाल ही में एक रेस्टोरेंट के बहार स्पॉट किया गया था,जिसके बाद से दोनों को लेकर कई तरह की अफवाहे सामने आने लगी।कार्तिक आर्यन बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी प्रोफेशनल से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बने रहते है।कार्तिक आर्यन,सारा अली खान के बाद अब तारा सुतरिया के साथ डेटिंग रूमर्स को लेकर छाए हुए है।इसी बिच एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने कार्तिक आर्यन के साथ डेटिंग रूमर्स पर रिएक्ट करते हुए सोशल मिडिया पर एक नॉट शेयर किया है।कार्तिक ने आज तक अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर मिडिया या किसी इंटरव्यू में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है।वही करती आर्यन अपकमिंग फिल्म 'आशिकी 3 'को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। also read : सलमान खान शो में कंगना रनौत की हुई एंट्री,गरबा कर मचाया धमाल

o

तारा सुतारिया ने डेटिंग पर तोड़ी चुप्पी 
तारा सुतारिया ने कार्तिक के साथ डेटिंग की खबरे उड़ाए जाने के बाद नॉट शेयर किया है।एक्ट्रेस ने अपनी इंस्ट्राग्राम स्टोरी पर डेटिंग रूमर्स को लेकर खुलासा किया और एक धमाकेदार अनाउसमेंट दिया है,जिसे जानकर आपकी खशी दोगुनी होने वाली है।तारा सुतारिया ने इस नॉट में लिखा,आखिर मेरा इंतजार खत्म हुआ,में कुछ दिनों से आप लोगो को शेयर करना चाहती थी जिसके लिए मेने बहुत मेहनत भी की है बहुत जल्द आपको कुछ नया देखने को मिलने वाला है। 

आपको बता दे की स्टोरी देख सोशल मिडिया यूजर्स ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया है की वह आशिकी 3 में दिखाई देने वाली है और ये नॉट उसी का एक संकेत है।कुछ ने यह अनुमान लगाया है की वह निखिल नागेश की फिल्म के बारे में बात कर रही है।

g

इनके वर्कफ़्रंट की बात करे तो कार्तिक आर्यन को आखिरी बार 'सत्यप्रेम की कथा ' में कियारा आडवाणी के साथ देखा गया था।कार्तिक आर्यन जल्द ही कबीर खान की ' चंद्र चैम्पियन ' में दिखाई देने वाले है।तारा सुतारिया के वर्कफ़्रंट के बात करे तो 2019 में 'स्टूडेंट ऑफ़ थे ईयर 2 ' से बॉलीवुड में डेब्यू किया।जिसमे टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे भी थे।उन्होंने ' मरजाबा और मसकली 2.0 दोनों में दिधार्थ मल्होत्रा के साथ काम किया है।