'ब्रह्मास्त्र ' एक्टर का कॉमेडियन पर फूटा कहा ,कहा झूठे होते है कपिल शर्मा शो में दिखाए गए कमेंट्स ??

 
g

टीवी को पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा शो अक्सर किसी कारण से चर्चा का विषय बना रहता है।कपिल शर्मा के शो में बीते शनिवार को  रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर फिल्म 'टू झूटी मै मक्कार ' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे।कपिल के शो में एक सेगमेंट 'पोस्ट का पोस्टमार्टम दिखाया जाता है जहा सेलेब्स के इंस्ट्राग्राम से कोई एक फोटो ली जाती है।फिर कपिल इसमें आये मजेदार कमेंट्स को पढ़ते है।इन कमेंट्स को पढ़ने के दौरान खुद सेलेब्स से लेकर दर्शक तक जमकर ठहाके लगते है।इस बिच 'ब्रहास्त्र ' के एक एक्टर सर्व गुर्जर ने कहा की रणबीर के एपिसोड में कपिल ने झूठे कमेंट्स पढ़े है। 

रणबीर को लेकर थे कमेंट्स 

आपको बता दे की रणबीर सोशल मिडिया पर नहीं है।ऐसे में कपिल और उनकी टीम ने रणबीर के नजदीकी लोगो के इंस्ट्राग्राम से उनकी फोटोज निकाल।सौरव गुर्जर ने रणबीर के साथ एक फोटोज शेयर किया था जिसमे वह उन्हें कंधे पर उठाए हुए दिखे।एपिसोड में कपिल उस पोस्ट पर आये एक कमेंट पढ़ते है ,'कुछ लोगो को ऐसे ही जिम लाना पढता है। एक अन्य कमेंट पढ़ते है ,'इनको 70 किलो का डंबल चाहिए था ..नहीं मिला तो रणबीर को उठा लिया। कपिल ने एक और कमेंट पढ़ा,लगता है न्यू गाड़ी ली है ...बीएम बब्लू । also read : ओटीटी फ्रेम दिव्या अग्रवाल वरुण सूद संग ब्रेकअप को लेकर के किया खुलासा, बोली-उसे थोड़ी डिग्निटी दिखानी चाहिए

कपिल की टीम पर झूठे कमेंट्स दिखाने की बात कही 

सौरव ने शो के उस सेगमेंट को वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया जजसमे रणबीर बताते है वो उनके को एक्टर सौरव है जिन्होंने ब्रहास्त्र में काम किया।इसके साथ सौरव ने लिखा ,'आप अच्छे इंसान थे ,कपिल शर्मा ने लोगो को हसाते है लेकिन आप और आपकी टी ये झूठे कमेंट कैसे दिखा सकते है किसी के सोशल मिडिया पर।यह स्वीकार्य नहीं है।दावा है की सौरव के इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर ऐसा कोई कमेंट नहीं मिला। वही कपिल ने अभी तक इस आरोप का जवाब नहीं दिया है।