THE KERALA STORY : विवादों के बीच घिरने के बाद फिल्म ने सोमवार को कर ली इतनी कमाई

सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी ' पर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा।देशभर के कई राज्यों में इस पर बेन भी लगा दिया गया है।ट्रेलर की रिलीज के बाद से ही ये फिल्म लगातार विवादों में बनी हुई है।इस बीच भी फिल्म अपना शानदार कारोबार करने में सफल साबित हो रही है।अब फिल्म के चौथे दिन यानि के आकड़े भी समाने आ चुके है। ALSO READ : 27 साल की उम्र में दो बेटों की मान होने के बावजूद दिनों दिन बढ़ती जा रही है इस एक्ट्रेस की खूबसूरती, तस्वीरें देख रह जायेंगे हैरान
द केरल स्टोरी में उठाया गया मजबूत मुद्दा
'द केरल ' की कहानी को इससे बवाल का कारण माना जा रहा है।फिल्म में केरल से लापता हुई 32000 लड़कियों की कहानी दिखाई गयी है। दावा किया जा रहा है की केरल में हिन्दू और इसे लड़कियों का लव विवाद जिहाद करके उन्हें ईसिस संगठन में शामिल कर आतंकवादी बनाया जा रहा है।ऐसे में कई राजनितिक पार्टियों ने फिल्म पर बेन लगाए जाए की मन उठाई है।
बस 4 दिन में अपनी लागत चुकी है 'द केरल स्टोरी '
दूसरी और फिल्म पर बढ़ती मुसीबते इसके बढ़ते कारोबार का कारण भी बनती है राइ है। लगभग 40 करोड़ रूपये में बनी फिल्म ने सिर्फ 4 दिनों में ही अपनी लागत निकाल ली है।फिल्म के समीक्षक और विशेषज्ञ आदर्श ने फिल्म के कारोबार के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया है।उन्होंने उम्मीद जताई है की मगलवार की कमाई के साथ फिल्म 50 करोड़ रूपये का आकड़ा भी पार कर लेगी।
अभी तक इतना कारोबार किया है फिल्म ने
' द केरल स्टोरी ' ने सोमवार का कामकाजी दिन होने के बाद भी १०.०७ करोड़ रूपये की कमाई कर ली है।फिल्म ने शुक्रवार यानी पहले दिन 8.03 करोड़ रूपये से ओपनिंग की।इसके बाद शनिवार को 11-12 करोड़,रविवार 16.40 करोड़ ऑर्डर सोमवार 10.07 करोड़ रूपये।इसी के साथ फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 45.72 करोड़ रूपये कमा चुकी है।
फिल्म में नजर आये ये सितारे
द केरल स्टोरी में अदा शर्मा,योगिता बिहानी,सोनिया बलानी और सीधी इदानि जैसे सितारों को लिड किरदार में देखा गया है।विपुल अमृतपाल शाह द्वारा प्रोड्यूस इस फिल्म की कहानी डायरेक्टर सुदीप्तो सेन और सूर्यपाल सिंह ने मिलकर लिखी है।फिल्म पर जहा एक और की राज्यों में विवाद हो रहा है,वहीं कई लोगो ने इसे काफी पसंद किया है।