इस नवंबर त्यौहार के सीजन पर नेटफ्लिक्स पर जवान ही नहीं कई फिल्मे और वेब सीरीज हुई रिलीज,देखे लिस्ट

नवंबर का महीने त्यौहार का सीजन है।फेस्टिवल सीजन की छुट्टियों को खास बनाने के लिए इस नवंबर नेटफ्लिक्स अपने पिटारे में कई जबरदस्त सौगात लेकर आया है।जो इस महीने को खास तो बना ही रही है,साथ ही आपको बिलकुल बोर भी नहीं होने देगी।इन पिटारे में शाहरुख खान के जलवे से भरपूर जवान से लेकर भोपाल की गैस त्रासदी पर बनी गंभीर फिल्मं द रेलवे मेन तक शामिल है।इसके साथ ही कभी कॉमेडी का डोज मिलेगा तो कभी थ्रिल राइड भी।इस लिस्ट को नेटफ्लिक्स ने इंस्ट्राग्राम पर लिखाः की इस वॉचलिस्ट के लिए सभी जवान की तरह तैयार है। तो आइए जानते है आप कब क्या देख सकते है। also read : मिर्जापुर और पंचायत को पछाड़ टॉप में शामिल हुई हाल ही आई ये वेबसीरिज़, IMDB से मिली 8.9 की रेटिंग
1 नवंबर
एक नवंबर को नेटफिल्क्स पर विग वुमेन ,मिनियन्स द राइज ऑफ ग्रु और द लास्ट एयरबेन्द्र रिलीज हुई है।
2 नवंबर
2 नवंबर का दिन एक्शन, ड्रामे और ब्लॉकबस्टर फिल्मो का दिन रहा।जब इस ओटीटी प्लेटफार्म पर जवान रिलीज हुई।इसके अलावा ऑल द लाइट वि केन नॉट सी भी रिलीज हुई।
3 नवंबर
तीन नवंबर का दिन एंटरटेनमेट से भरपूर रहा।इस दिन नेटफ्लिक्स पर एक साथ चार नई पेशकश देखने को मिली।ये पेशकश है ब्लू आई समुराई ,द ट्रेलर सीजन 3 सेलिंग सेन्सेट सीजन 7 और डेली डोज ऑफ़ सनशाइन।
6 नवंबर
6 नवंबर को दो मोस्ट अवेटेड सीरीज के अगले सजन दिखाई देंगे।जिसमे से एक है यग शेल्डन।इसके एक से लेकर चार सीजन नेटफ्लिक्स और देख सकेंगे। दूसरी है रिंक एन्ड मोरटी के सीजन सात का एपिसोड चार।