साउथ की ये जबरदस्त फिल्म इस OTT पर होगी रिलीज,जानिए इसकी तारीख के बारे में

दुलकर सलमान की लेटेस्ट फिल्म ' किंग ऑफ़ कोठा ' 24 अगस्त को रिलीज हुई थी।फिल्म में शबीर कल्लारककल,प्रसन्ना,गोकुल सुरेश ,ऐश्वर्या लक्ष्मी,नायला उषा,चेबन विनोद जोस,शम्मी थिलकान,सरल,शांति कृष्णा और अनिखा सुरेंद्रन अहम किरदार में थे।दुलकर सलमान की लिड रोल वाली किंग ऑफ़ कोठा ' फ़ाइनल ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी + हॉटस्टार पर आ रही है।यह सितंबर की शुरुआत में रिलीज होने वाली थी लेकिन किसी वजह से पोस्टपोन हो गई।किंग ऑफ़ कोठा ' के मेकर्स ने अब ऑफिशियली फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट की जानकारी दी है।अगर आप भी इस फिल्म के इंतजार में थे तो अब यह 29 सितंबर को डिज्नी हॉट स्टार पर देख सकेंगे। also read: माता-पिता के निधन से बुरी तरह से टूटे कीकू शारदा, सोशल मीडिया पर इमोशनल नोट लिखकर प्रकट किया दुःख
ये एक्शन ड्रामा फिल्म कनन्न भाई और उनके गिरोह के इर्द गिर्द घूमती है।यह गिरोह जो अपराध का हब बन चुके शहर के शक्तिशाली लोगो में से है।ये गैंग्सटर ड्रामा दुलकर सलमान के है ऑक्टेन एक्शन सिन और पावर पैक स्टंट से भरपूर है।किंग ऑफ़ कोठा दुलकर के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक थी।इसे वेफरर फिल्म और सी स्टूडियोज ने सपोर्ट किया है।इस फिल्म को फेमस डायरेक्टर जोशी के बेटे अभिलाष जोशी ने डायरेक्ट किया था।इतना ही नहीं दुलकर सलमान को नेटफ्लिक्स पर मौजूद वेब सीरीज 'गन्स एन्ड गुलब्स ' में राजकुमार राव और गुलशन देवैया के साथ भी देख सकते है।ये वेब सीरीज राज और दिके के डायरेक्शन में आती है।इसमें सतीश कौशिक दर्ज माफिया के किरदार में थे।