उर्वशी रौतेला ने खोला राजा,खुद को हाइएस्ट पेड़ एक्ट्रेस माना

 
h

उर्वशी रौतेला एक मिनट की परफॉर्मेंस के लिए के करोड़ रूपये चार्ज करती है।ऐसा उर्वशी ने खुद कहा कहा है।उनसे पूछा गया है की वो देश की  हाइएस्ट पेड़ एक्ट्रेस है,यह सुनकर या जानकर उनके केसा लगता है।उर्वशी रौतेला इस बात पर सहमत थी की वे देश की हाइएस्ट पेड़ एक्ट्रेस है।उन्होंने यह बात बिलकुल नहीं नाकारा।अब उनकी इस स्टेटमेंट पर सोशल मिडिया यूजर्स मजाक उड़ा रहे है। also read : मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह की फीस में हुई 25 % तक कटौती, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

उर्वशी रौतेला से सवाल था की वो देश की हाइएस्ट पेड़ एक्ट्रेस है ,हर एक मिनट की लाइव परफॉर्मेंस के लिए एक करोड़ रूपये चार्ज करती है। इसके  जवाब उर्वशी ने कहायह अच्छी बात है।मुझे लगता है की सभी सेल्फ मेड स्टार यह दिन देखने के लिए हक़दार है।उर्वशी की बातो से लगा की वो इस बात से पूरी तरह सहमत है।हलाकि सोशल मिडिया यूजर्स को यह बात उतनी नहीं पचि। उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कार दिया। 

gg

पिछले साल कोन्स फिल्म फेस्टिवल में भी उर्वशी का एक बयां सुर्खियों में था।उर्वशी ने कहा की हॉलीवुड सुपरस्टार लियोनार्दो डी केप्रियो उनसे पर्स्नलि मिले थे और उनकी तारीफ भी की थी।उर्वशी ने कहा मुख्य यकीं नही हुआ की इतना बड़ा एक्टर मेरी तारीफ कर रहा है।उन्होंने मेरे टेलेंट को सराहा भी।मुख्य यकीं नहीं हो रहा था,मेने कई बार अपने आप को पिंच किया की क्या में सपना तो नहीं देख रही हु। 


कांस में जो नेकलेस पहना ,उसकी कीमत 200 करोड़ से ज्यादा बताया 
कोस फिल्म फेस्टिवल के ओपनिंग डे पर उर्वशी रौतेला ने अपने ऑउटफिट के साथ मगरमछ की आकृति वाला नेकलेस पहला था।उर्वशी की RR टीम ने दावा किया है की इस नेकपीस की कीमत 200-276 करोड़ रूपये के बिच है।उर्वशी में भी पोस्ट कर जानकारी दी की यह करतीरीर ब्रांड का है। बाद में अरुंधति डे सेठ नाम की एक ज्वेलरी एक्सपर्ट ने एक्ट्रेस के नेकलेस को नकली करार दे दिया था।