मदर्स डे पर देखे मातृत्व के अलग अलग पहलुओं को उजागर करनी वाली ये 5 वेबसीरिज़, देखकर आएगा मजा

Mother's Day 2023 मई महीने के दूसरे रविवार यानि की 14 मई को इस साल मदर्स डे मान्य जा रहा है। माँ के लिए यह दिन काफी खास होने वाला है और इस दिन को और भी खास बनाने के लिए माँ के साथ आप कुछ स्पेशल वेब सीरीज का मजा ले सकते हैं। महिला शक्ति और मां की ममता की कहानी कहती ये वेब सीरीज आपको भी अपनी सी लगेंगी। यह वेबसीरिज़ मातृत्व के अलग-अलग पहलुओं को दिखाती है तो आइए नजर डालते है।
आर्या 2
वेब सीरीज आर्या में सुष्मिता सेन के दमदार अभिनय की खूब तारीफ हो रही है। कैसे एक मां अपने बच्चों को बचाने के लिए खुद अपराध की दुनिया में कदम रखती है और पति के मौत का बदला लेती है, ये इस सीरीज में दिखाया गया है। सीरीज का अगला सीजन आर्या 3 भी जल्द आने वाला है। ये वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद है।
गुड वाइफ
अमेरिकन सीरीज 'द गुड वाइफ' के इंडियन वर्जन में एक्ट्रेस काजोल लीड रोल में नजर आती है। इस सीरीज में काजोल एक ऐसी हाउसवाइफ के रोल में हैं जो अपने पति का केस लड़ती हैं और इस दौरान कहानी कई मोड़ लेती है। इसे भी आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
माई
अतुल मोंगिया के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज माई में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस साक्षी तंवर ने बेहतरीन काम किया है। साक्षी अपनी बेटी की मौत की गुत्थी सुलझाती हैं और सीरीज में दिखाया जाता है कि एक मां कैसे अपनी संतान के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। सीरीज की कहानी दिल को छूने वाली है और साक्षी के काम को भी खूब पसंद किया गया है। वेब सीरीज माई नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
लैला
ये वेब सीरीज एक ऐसी महिला की कहानी दिखाती है जो अपने पति के मारे जाने के बाद अपनी बच्ची को तलाश करती है और इसी जद्दोजहद में वह ऐसी जगह पर पहुंच जाती हैं, जहां महिलाओं पर बहुत अत्याचार की पराकाष्ठा है।
महारानी 2
इस सीरीज का दूसरा सीजन भी उतना ही दमदार है, अनपढ़ रानी इस सीजन में सत्ता में नजर आती है और घर के साथ ही प्रदेश की राजनीति भी बखूबी चलाती है। सत्ता और राजनीति के बीच ये कहानी एक महिला और मां के अलग-अलग पहलुओं को दिखाती है। हुमा कुरैशी की ये सीरीज सोनी लिव पर मौजूद है। also read : सामंथा रुथ ने खरीदा एक और करोडो का घर,बनी आलीशान घर की मालकिन !