बढ़ते वजन को कंट्रोल करने के लिए बहुत फायदेमंद है ब्राउन राइस ,जानिए इनके बारे में

 
PIC

हम सभी को चावल खाना बहुत पसंद होता है ये हमरी डाइट का जरुरी हिस्सा होता है लेकिन सफेद चावल से मोटापा बढ़ता है ऐसे में लोग ढूंढते है की ऐसा कोई उपाय मिले जिससे चावल खाना भी न छूटे और मोटवा भी न बढ़े इसका उपाय ब्राउन राइस है यह कई विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर है इसमें आयरन मैग्नीशियम, मैंगनीज कार्बोहाइड्रेट प्रोटीन और  फाइबर पाया जाता है 

PIC
ब्राउन राइस में सफेद चावल से 3 गुना ज्यादा फाइबर पाया जाता है फाइबर वजन कम करने में खूब सहायता करता है इसमें सफेद चावल से काफी ज्यादा स्टार्च होता है जबकि सफेद राइस कार्ब रिच फ़ूड है इसलिए अधिक सफेद चावल का सेवन करने से वजन बढ़ता है ब्राउन राइस आपको ओवर इटिंग से भी बचाता है 
इसे खाने से पेट अच्छी तरह भर जाता है जिससे बार -बार भूख नहीं लगती है और हम ओवर ईटिंग से बच जाते है जबकि सफेद चावल जल्दी पच जाते है जिस वजह से फिर से जल्दी भूख लग जाती है बार -बार खाना खाने से वजन बढ़ने लगता है इसलिए ब्राउन शुगर राइस वजन कम करने के लिए अधिक लाभकारी होते है 

PIC
ब्राउन राइस डायबिटीज हाई ब्लड प्रेशर और ह्रदय रोगों के लिए भी काफी लाभकारी होता है इसके सेवन से कब्ज में राहत मिलती है यह बॉडी को कैंसर से बचाता है ब्राउन राइस में सेलेनियम और  मैंगनीज पाया जाता है मैंगनीज बॉडी को एनर्जेटिक बनाए रखता है सेलेनियम थायराइड हार्मोन के उत्पादन में सहायता करता है