क्या ब्रेस्ट कैंसर का कारण बनती है ब्रा ,जानिए क्या है सच्चाई

महिलों के आसपास ब्रेस्ट कैंसर को लेकर ऐसे कई मिथक है जिन पर वो आँख बंद कर भरोसा कर लेती है वहीं आपने यह भी सुना होगा की बहुत टाइट ब्रा पहन लें या काले रंग की ब्रा पहन ले तो उससे ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ सकता है आज हम आपको बताएंगे की ब्रेस्ट कैंसर के पीछे ब्रा जिम्मेदार है या नहीं
WHO के अनुसार ब्रेस्ट कैंसर की समस्या महिलाओं में आम होती है यह कैंसर दुनिया भर में हर साल 2.1 मिलियन महिलाओं को प्रभावित करता है इस स्थिति में जीनों के परिवर्तन के कारण स्तन कोशिकाएं विभाजित होने लगती है और यह अनियंत्रित रूप से बढ़ने या फैलने लगती है
एक्सपर्ट के अनुसार ब्रा और ब्रेस्ट कैंसर का कोई संबंध नहीं पाया गया है इसका मतलब यह है की यह एक मात्र भ्रम है जिसके कारण महिलाओं में गलतफहमी बढ़ती जा रही है कई जगहों पर यह भी कहते सुनने में आया है की अंडर वायर ब्रा या टाइट ब्रा पहनने से लिम्फ में ब्लड का सर्कुलेशन रुकने लगता है जिसके कारण भी कैंसर का खतरा बढ़ सकता है लेकिन यह एक भ्रम ही है यानि की जो लोग यह समझते है की ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ सकता है तो यह गलत है
जब महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की परेशानी होती है तो उनको एक कठोर गांठ महसूस होती है इससे अलग निप्पल का लाल होना अंडरआर्म्स में गांठ या सूजन होना स्तन के आकार में बदलाव आना निपल के अगर से खून जैसी तरल पदार्थ जैसी परेशानियां भी दिखाई दे सकती है