इम्युनिटी बढ़ाने से लेकर पेट संबंधी परेशानियों तक दूर करने में लाभकारी है काहवा ,जानिए इसके बेमिसाल फायदे

 
pic

चाय हर किसी इंसान की फेवरेट ड्रिंक है ज्यादातर घरों में सुबह की शुरुआत चाय के साथ होती है सर्दी जुकाम होने पर चाय टेंशन होने पर चाय शाम को कुछ खाने का मन करें तो उसके साथ भी चाय यानि की दुःख -दर्द की दवा है चाय लेकिन दूध की चाय की जगह कश्मीरी काहवा पीने से स्वास्थ्य के लाभ दुगुने हो जाते है 

pic
ग्रीन टी इलायची दालचीनी गुलाब की पत्तियों और चुटकी भर केसर से बनने वाला काहवा शरीर को अंदर से मजबूत बनाता है इसका सेवन करने से सर्दी जुकाम और फ्लू जैसी कई परेशानियां दूर हो जाती है चाहे मौसम कोई भी हो काहवा आपकी बॉडी को हेल्दी और अंदर से गर्म रखता है 
अगर आप वजन कम करना चाहते है और चाय भी नहीं छोड़ना चाहते है तो दूध की चाय की जगह काहवा पीना शुरू करें इसमें पाया जाने वाला पॉलीफिनोल फाइट बर्न करने की प्रक्रिया को तेज करता है और खाने को जल्दी पचाने में सहायता करता है जिससे वजन तेजी से कम होता है इसके अलावा इसमें मौजूद दूसरे मसले बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने का काम करते है कॉर्डियोवैस्कुलर बिमारियों के होने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है 

pic
बस एक कप काहवा के सेवन से आप पेट से जुडी परेशानियों को दूर रख सकते है और पाचन शक्ति को बढ़ा सकते है काहवा एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है साथ ही इसका सेवन करने से कब्ज की परेशानी नहीं होती है 
काहवा में मिलाई जाने वाली हर चीज स्वास्थ्य के साथ -साथ हमारी स्किन के लिए लाभकारी है केसर स्किन ही जल करने के साथ सेल प्रोडक्शन में सहायता करता है दालचीनी के अपने अलग गुण है अगर आप फेस पर नेचुरल और हेल्दी ग्लो चाहते है तो रोजाना एक कप काहवा का सेवन करना चाहिए