स्किन की झुर्रियों को कम करने में काम आएगी ये चीज जानिए इसके लगाने का तरीका और स्किन पर होने वाले फायदे

समय के साथ -साथ फेस पर भी उम्र बढ़ने के निशान नजर आने लगते है हालांकि यह प्राकृतिक क्रिया है और इसे रोका नहीं जा सकता है लेकिन कुछ उपाय इन झुर्रियों और लकीरों को हल्का करने में कारगर साबित होते है इतना ही नहीं अगर यदि समय पर आप अपनी स्किन का ख्याल रखेंगे तो सालों तक स्किन जवां और निखरी हुई बनी रहती है कच्चा दूध एक ऐसी चीज है जिसे झुर्रियों को कम करने के उपयोग किया जा सकता है यह स्वस्थ ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी काफी लाभ कारी साबित होता है
दूध में विटामिन A विटामिन D प्रोटीन बायोटिन पोटेशियम और कैल्शियम पाया जाता है वहीं पके और कच्चे दूध में कई हद तक फर्क होता है कच्चा दूध अनपेस्चुराइज्ड होता है और उपरोक्त गुणों से भरपूर भी जिस कारण यह सेहत ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी कई गुना लाभकारी होता है आप खासकर झुर्रियां को कम करने के लिए महंगे उत्पाद की बजाय इस साधारण से कच्चे दूध को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बना सकती है
रोजाना फेस पर लगाए जाने पर कच्चे दूध में मौजूद पोषक तत्व झुर्रियों और फेस की लकीरों को हल्का करने में सहायता करता है इसके अलावा आप कच्चे दूध का मास्क भी तैयार कर सकते है इसके लिए कच्चे दूध में केले और अनानास को मसल कर मिलाएं फिर इसमें अलसी के बीजों का तेल डालें अब इसे फेस पर आधा घंटा लगाने के बाद हल्के गर्म पानी से धो लें
कच्चे दूध के फायदे
कच्चे दूध से फेस की झुर्रियां तो हटती ही है लेकिन यह फेस के लिए एक अच्छे क्लेंजर की तरह साबित होता है इसे फेस की गंदगी हटाने के लिए भी लगाया जा सकता है
कच्चे दूध में 2 चम्मच ओट्स और एक चम्मच भरकर शहद मिलकर फेस पर स्क्रब की तरफ उपयोग किया जा सकता है यह डेड स्किन को हटाने में सहायता करता है
केले के साथ कच्चे दूध को लगाने पर फेस मॉइश्चराइज होता है और फेस को नमी मिलती है