यूरिन से आ रही है स्मेल, तो इन घातक बीमारियों के हो सकते है संकेत, गलती से भी न करे नजरअंदाज

हमारी आँखे, नाख़ून और पेशाब हमारे शरीर के अंदर कई तरह की बीमारियों के संकेत देते है इसलिए जब कभी भी डॉक्टर के पास में जाते है तो वहां सबसे पहला सवाल यूरिन टेस्ट से जुड़ा हुआ होता है हालाँकि कुछ ऐसी चीजें भी होती है जिनका सेवन करने से या दवाइयों को सेवन करने की वजह से यूरिन से स्मेल आने अलगती है लेकिन यदि अचानक से यूरिन से स्मेल आने लगे तो डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। इसलिए यदि आपको कोई बीमारी है तो आपको इस स्थिति में दुर्गंध से स्मेल आ रहा है इन सभी स्थितियों में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की जरुरत है।
यूरिन से आ रही है स्मेल तो ऐसे करे बीमारी का पता
सिस्टीटिस
आपको बता दे, यदि यूरिन से बिना किसी कारण के स्मेल आ रही है तो आपको सिस्टीटिस की बीमारी हो स्की है सिटिटिस की बीमारी में ब्लैडर में सूजन आने लगती है इससे ब्लैडर में जलन भी हो सकती है सिस्टीटिस इंफेक्शन यानी यूटीआई की वजह से भी हो सकता है या बिना इंफेक्शन भी हो सकता है। हालांकि दोनों स्थितियों में पेशाब से गंध आने लगती है।
डिहाइड्रेशन
जब आपके शरीर में पानी की कमी होगी तो भी आपका यूरिन स्मेल करेग। जब शरीर में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं जाएगा तो शरीर का अन्य तरल पदार्थ भी सही से काम नहीं करेगा। इस स्थिति में यूरिन से स्मेल आएगा।
डायबेट्स कीटोएसिडोसिस
यह डाइबिटीज के मरीजों में होने वाली बीमारी है इसमें मरीजों में इन्सुलिन का प्रोडक्शन बहुत कम होने लगता है और इसकी वजह डायबेट्स कीटोएसिडोसिस नाम की एक बीमारी होने लगती है। इस स्थिति में पेशाब में बहुत अधिक तीखी गंध आने लगती है और डाइबिटीज के मरीज इसे नजरअंदाज कर देते है।
गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल फिस्टुला
गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल फिस्टुला में पेट या आंत में छेद हो जाता है। इससे शरीर का कंटेंट लीक होने लगता है। यह मुख्य रूप से ब्लैडर के आसपास होता है। यह बेहद खतरनाक बीमारी है। इस बीमारी का लक्षण पेशाब से गंध आना भी है। इससे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल फिस्टुला के भी संकेत हो सकते हैं।
मेपल सिरप यूरिन डिजीज
मेपल सिरप यूरिन डिजीज दुर्लभ आनुवांशिक बीमारी है जो शैशवावस्था में जाकर उजागर होने लगता है। जब यह समस्या अधिक हो जाती है तो इससे पेशाब में से दुर्गंध आने लगती है। also read : जानिए,देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली शराब ब्रांड के बारे में