अगर आपके घर में हो गए काफी ज्यादा मच्छर तो गार्डन में लगाए ये पौधे, कोसो दूर भाग जाएंगे मच्छर

गर्मियों के मौसम में मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है जिसके कारण मलेरिया और डेंगू जैसी खतरनाक बीमरियां होने लगती है ऐसे में हमे एहमियत बरतना काफी जरूरी होता है इससे बचने के लिए कुछ लोग क्वाइल जलाते हैं तो कुछ मच्छरदानी लगाते हैं। जबकि मच्छर भगाने का एक पर्मानेंट नुस्खा है जिसको अगर आप एक बार अपना ले तो कभी भी विषैले मच्छर आपके घर के आस पास भी नजर नहीं आएँगे। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने जा रहे है जिनसे मच्छर कोसों दूर भागते हैं, तो चलिए जानते हैं उनके नाम इस आर्टिकल में।
मच्छर भगाने वाले पौधे
इनमे सबसे पहले बात लेमन ग्रास की होती है। इनको लगाने से मच्छर दूर भागते हैं. इसकी अम्लीय गंध मच्छरों को बहुत कम भाती है जिसके कारण इसको लगाना अच्छा होता है बालकनी में।
पुदीना की महक भी मच्छरों को दूर भगाती है। इसे लोग खाने और स्किन पर लगाने के काम में ले आते हैं। इसके अलावा आप गेंदे के फूल को भी घर में लगा सकती हैं। यह भी मच्छरों को दूर रखते हैं।
लैवेंडर का पौधा भी आप घर में लगा सकती हैं। इससे भी मच्छर कोसों दूर होते हैं। इससे पूरा घर महकता भी है और मच्छर से भी बच जाते हैं. इसके अलावा मच्छरों से बचने के लिए सिट्रनेला लगा सकते हैं। इसकी खुशबू मच्छर को घर में आने से रोकती है।
कई डिशेस में बेसिल का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने तक ही इन पत्तों के फायदे सीमित नहीं हैं बल्कि मच्छरों को भगाने में बेहद असरदार साबित हो सकेते हैं ये इसलिए इस पौधे को लगाना भी अच्छा होगा। also read : Tips : लौकी खरीदते समय ध्यान रखे ये खास बातें, वरना सेहत को हो सकता है बड़ा नुकसान