यदि आप भी बैंगन खाने के शौकीन, तो जान ले जरूरी बातें, वरना बढ़ सकती है आपकी दिक्कत

बारिश के मौसम में मार्केट में बैंगन भरपूर मात्रा में देखने को मिल जाता है। कोई इसे सब्जी के रूप में खाता है तो इसका भुर्ता बनाकर भी खा सकता है। लेकिन आपको बता दे, बैंगन की सब्जी के फायदे के साथ में नुकसान भी होते है। विशेषज्ञों के मुताबिक बैंगन की सब्जी खाने से ब्लड शुगर, दिल की बीमारी में फायदा मिलता है। हालाँकि कुछ ऐसे भी लोग होते है जो बैंगन की सब्जी खाने से पहरेज रखते है। ऐसा न करने पर उन्हें फायदे की जगह नुकसान होता है ऐसे में यहाँ हम आपको बता दे, कि किन लोगों को बैंगन की सब्जी खाने से बचना चाहिए।
बैंगन खाने के नुकसान
बवासीर
जिन लोगों को बवासीर यानी पाइल्स की परेशानी हो तो उन्हें बैंगन की सब्जी खाने से बचना चाहिए। ऐसा न करने पर आपकी बवासीर की समस्या बढ़ जाती है।
जिन लोगों को रहती है पेट की दिक्कत
जिन लोगों को अक्सर पेट की गड़बड़ी रहती हो, उन्हें बैंगन का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से गैस-एसिडिटी बढ़ सकती है, जिससे कुछ भी करने में दिक्कत हो सकती है।
खून की कमी
जिन लोगों के शरीर में खून की कमी रहती है उन्हें भी बैंगन का सेवन करने से बचना चाहिए। यदि आप बैंगन का सेवन करते है शरीर में खून बनने में रुकावट आने लगती है, जिससे बॉडी कमजोर हो जाती है।
स्कीन एलर्जी की समस्या होने पर
जिन लोगों को स्कीन एलर्जी है उन्हें भी बैंगन की सब्जी या भुर्ता खाना घाटे का सौदा हो सकता है। बैंगन के सेवन करने इससे उनकी एलर्जी बढ़ सकती है।
पथरी
पथरी की वजह से अचानक से उठने वाला दर्द किसी को बेहाल कर देता है जिन लोगों को पथरी की समस्या है उन्हें बैंगन का सेवन नहीं करना चाहिए। बैंगन में पाया जाने ऑक्सलेट पथरी की समस्या को और ज्यादा बढ़ा देता है। also read : जान लीजिए, पुराने घी और नए घी में अंतर, एंग्जाइटी, नींद न आना, घबराहट, भूलने जैसी बीमारी में किस तरह से लाभकारी होता है घी