जानिए किस तरह एक लाख से ज्यादा लोगो ने कपिवा गेट सिल्म जूस से वजन किया कम

 
cxcx

वजन कम करने के लिए आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का महत्व जानना काफी ज्यादा जरुरी होता है और कपिवा गेट जूस जैसे उत्पाद अपने आयुर्वेदिक नुस्खे के साथ वजन घटाने में आपकी मदद करते है। कपिवा गेट स्लिम जूस आपके मेटाबॉलिज्म और पाचन को संतुलित करने में हेल्प करता है यानि इस जूस से आप कब्ज और पाचन तंत्र को दुरस्त रखने में भी मदद मिलती है। और ये हेल्दी जूस आपके वजन को कंट्रोल करने में भी हेल्प करता है। आपको बता दे, कपिवा गेट स्लिम जूस 12 शक्तिशाली आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का मिश्रण है, जो आपको वजन कम करने में मदद करता है। इस जूस को बनाने में कई तरह की जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया जता है जिनमें हरड़, सन बीज, अरंड मूल, दारू हरिद्रा, स्टेविया पत्तियां, बेहेड़ा और आंवला प्रमुख हैं।

 कपिवा गेट स्लिम जूस के फायदे 
मेटाबॉलिज्म में करे सुधार 

कपिवा गेट स्लिम जूस में गोक्षुरा/त्रिफला जैसी जड़ी-बूटी मिलाई जाती है, जो पाचन में सुधार करती है और गैस्ट्रिक फंक्शन को सही करती है। और मेटाबॉलिज्म को मजबूत करते हैं। यह शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाने में भी मदद करता है। 

चर्बी को करता है कम 
कपिवा गेट स्लिम जूस में इस्तेमाल की जाने वाली दारुहरिद्रा और अन्य आयुर्वेदिक सामग्री जांघों और पेट के पास चर्बी को जमा होने से रोकती है।

पेट में दर्द होने में सुधार यह आपके पेट को भरा रखता है और आपकी भूख को सीमित कर वजन नियंत्रित करने में मदद करता है। इस जूस में पाया जाने वाला गार्सिनिया भूखे पेट होने वाले दर्द को कम करता है।

पाचन में करे सुधार 
यह आयुर्वेदिक जूस पाचन तंत्र को साफ करता है और इसमें मिलाई जाने वाली कटुकी जैसी आयुर्वेदिक सामग्री पोषक तत्वों को सोखने में मदद करती है और पाचन में सुधार करती है।

इस तरह से करे कपिवा गेट सिल्म जूस का इस्तेमाल 
इस जूस की 30 मिलीलीटर मात्रा को 30 मिलीलीटर पानी में मिलाकर लंच और डिनर से 1 घंटा पहले लिया जा सकता है। संतुलित आहार और न्यूनतम व्यायाम के साथ कम से कम 2-3 महीने तक नियमित रूप से इसके सेवन से बेहतरीन नतीजे मिलते हैं। कपिवा हर खरीद के साथ एक मुफ्त डाइट प्लान भी उपलब्ध करवाता है।also read : 
प्रति 4 मिनट में हो रही मौत, रिपोर्ट के मुताबिक जानिए क्या है भारत में मौत का दूसरा बड़ा कारण