क्या इस बार बजट में इनकम टेक्स स्लेब में छूट मिलेगी ?? जानिए एक्सपर्ट की राय

 
g

बजट 2023 - 2024 में आम चुनाव से पहले भले ही केंद्र सरकार के लिए एक जरुरी सबक होगा,लेकिन अधिकतर अर्धशास्त्रियो की माने तो वित् मंत्री निर्मला सीतारमण ज्यादा खर्च से बचेगी और सिथरीकरण यानी स्टेबिलिटी के मकसद से एक संतुलित मार्ग यानि बेलेंस रूट अपनाएगी। केंद्र सरकार जल्द ही बजट 2023 जारी करेगी।हर बार की तरह नौकरी पेशा लोग इस उम्मीद में है की उनके इनकम टेक्स को कम करने के लिए सरकार कुछ जरुरी उपाय का ऐलान कर सकती है।सैलरीड क्लास के बिच आयकर में राहत सरकार से के प्रमुख मांग बन गयी है।वैसे भी पिछले कुछ साल से सरकार की और से किसी बड़े सुधर का एलान नहीं किया गया है।कुछ साल पहले एक वैकलिपक आयकर का एलान किया गया था,जो वेतनभोगियों के लिए राहत की जगह काफी हद तक साबित हुआ है। 

सैलरीड क्लास लोग देश में टैक्सपेयर्स का सबसे बड़ा ग्रुप बनाते है।तमाम विशेषझ भी मानते है आयकर में कुछ राहत के उपायों की घोषणा सरकार की और से की जानी चाहिए।इसका मकसद या फिर तरीका नई आयकर व्यवस्था को आकर्षक बनाना हो या पुराने टेक्स स्लेब सिस्टम को कम करना हो सकता है।पुराने इनकम टेक्स सिस्टम के तहत लागू किये गए 50,000 रूपये के स्टेंडर्ड डिडक्शन को बढ़ाने के भी कई अपील की गगयी है। 

k

टेक्स में राहत की संभावना नहीं दिख रही 

विशेषजो के अनुसार कोरोना महामारी के बाद धीमी आय वृद्धि और बढ़ती मुद्रास्फीति को देखते हुए वेतनभोगी लोगो की मांग सही भी है। मगर एक्सपर्ट्स आगामी बजट में इस तरह की घोषणाओं को लेकर बहुत आशावादी नहीं है यानी उम्मीद नहीं है की सरकार ऐसी कोई राहत की घोषणा कर सकती है।कई अर्थशास्त्रियों ने पहले ही कहा है की बिगते आर्थिक माहौल और वित् वर्ष 2024 में जीडीपी में मंडी की अश्कना को देखते हुए सरकार को आगामी वित्तीय वर्ष में कड़ी चुनोतियो का सामना करना पद रहा है। also read : SSC Delhi Police Head Constable Final Answer Key जारी, यहाँ से सीधे दिए गए लिंक पर जाकर करे चैक

दीर्धकालिक विकास और राजकोष बढ़ाने पर फॉक्स 

साल 2024 के आम चुनावो से पहले सरकार का प्रमुख लक्ष्य वित्तीय विवेक को बनाये रखते हुए लंबी अवधि के विकास के लिए एक पाइपलाइन के साथ अर्ध्वस्थ का समर्थन करना होगा।डीबीएस में परबध निर्देशक तैमूर बेग ने समाचार एजेंसी को जानकारी दी की हम उम्मीद करते है की बजट कुछ राजकोषीय समेकम यानी फिस्कल कंसोलिडेशन की दिशा में एक रास्ता तैयार करेगा।