करियर को लेकर कन्फ्यूज ?? तो कंप्यूयटर फिल्ड में ऐसे बनाए बेहतर करियर

 
j

टेक्नोलॉजी के इस युग में ऐसा कोई भी काम नहीं है,जिसमे बिना कम्प्यूटर या लेपटॉप की जरूरत नहीं पड़ती है।ऐसे में कम्प्यूटर से जुडी अच्छी खासी जानकारी रखने करियर को बेहतर बनाने की राह आसान कर सकती है।अगर आप कन्फ्यूज है की 12 वि के बाद आपको कौन सा ऐसा कोर्स करना चाहिए जो फ्यूचर सवार दे तो आप कम्पूटरा की पढाई करके इस फिल्ड इ जबरदस्त ग्रोथ कर सकते है। also read : भारत में मौजूद ऐसी जगह जहां पर निर्माण कार्य करने के लिए पहले लेनी होती ब्रिटिश सरकार की मंजूरी, जानिए क्यों ?

देश ने निजी और सरकारी संस्थानों में कम्प्यूटर एप्लिकेशन से जुड़े कई बेहतरीन कोर्सेस अवेलेबल है।इनमे से एक बैचलर्स कोर्सेसइन कम्प्यूटर एप्लिकेशन कोर्स।वही अगर आप दिल्ली यूनिवर्सिटी से इस कोर्स को करना चाहते है तो यहाँ आपको इससे जुडी कई जानकारी मिल सकती है।

k

जरुरी योग्यता 
दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीसीए कोर्स करने के लिए 12 वि में कम से कम 45 -50 प्रतिशत आंक होना चाहिए।जबकि रिजर्व केटेगरी के स्टूडेंट को 40-45 प्रतिशत से पास होना जरुरी है।इसके अलावा 12 वि में पीसीएम सब्जेक्ट होना जरुरी है।दिल्ली यूनिवर्सिटी से छात्रों को बीसीए करने के लिए एंट्रेस डुएट में शामिल होना होगा,जिसमे शामिल होने के लिए कोई ऊपरी आयु सिमा नहीं है।  

बीसीए के बाद करियर ऑप्शन 
बीसीए कोर्स को करने के बाद स्टूडेंरस को डेटा,स्ट्रकचर,जावा,नेटवर्किंग,डेटाबेस,प्रोग्रामिंग लेंग्वेज आदि पर अच्छी कमांड हो जाती है। जिसके बाद आप डेटा एनालिस्ट,डेटा साइंटिस्ट,डिजिटल मार्केटर,साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट,पेनिट्रेशन टेस्टर के तोर पर काम कर सकते है। 


इन सेक्टर्स में पा सकते है सरकारी नौकरी 
बैचलर्स इन कंप्यूटर एप्लिकेशन की डिग्री लेने के बाद आप सरकारी नौकरी भी हासिल कर सकते है।थोड़ी और मेहनत करके आप आईटी एक्सपर्ट के तोर पर इंडियन आर्मी,नेवई पुलिस,एयरफोर्स,बैंकिंग सेकटर,रेलवे और एजुकेशन सेकटर में काम कर सकते है।