लंदन से आकर DM बनी दिव्या मित्तल,जिन्होंने ऑन द स्पॉट किया लेखपाल को सस्पेंड

उत्तर प्रदेश की एक महिला आईएएस अधिकारी इन दिनों काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। यह आईएएस अधिकारी दिव्या मित्तल है ,जो मिर्जापुर जिले की डीएम है। हाल ही में उन्होंने अपनी एक विजिट के दौरान एक लेखपाल को ऑन डी स्पॉट ही सस्पेंड कर दिया था इसी कारण से वो चर्चा में बनी हुई है। दिव्या मित्तल ने साल २०१३ में एपीएससी की परीक्षा पास की थी और वह उत्तर प्रदेश केडर की आईएएस अधिकारी है। दिव्या मित्तल मिर्जापुर की जिलाधिकारी बनने से पहले यूपी के संत कबीर नगर जिले की डीएम थी। ALSO READ : अपने बैच की सबसे कम उम्र की और सबसे दबंग IAS ऑफिसर मानी जाती है स्वाति मीणा, इस कारण ठानी IAS बनने की जिद्द
लंदन में नौकरी छोड़ बनी DM
आईएएस अधिकारी बनने के लिए यूपीएससी परीक्षा पास करने का फैसला करने से पहले दिव्या मित्तल लंदन में काफी अच्छी खासी सेलरी पर नौकरी करती थी। लेकिन लंदन में अपनी नौकरी छोड़कर आईएएस अधिकारी बनने का फैसला किया। आईएएस दिव्या मित्तल अब तक कई जरुरी पदों पर रह चुकी है ,जिनमे कुलपति ,बरेली विकास प्राधिकरण में सयुक्त एमडी ,यूपीएसआईडीए में सीडीओ ,गोडा,मवाना की एसडीएम जैसे पद शामिल है।
जित चुकी है अशोक बबवाले पुरस्कार
आईएएस अधिकारी दिव्या मित्तल सेवा में प्रवेश करने के बाद से ही एक बहुत ही प्रतिभाशाली आईएएस अधिकारी रही है। मसूरी में परीक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्र्दशन के लिए उन्हें अशोक बबवाले पुरस्कार मिला था। आईएएस अधिकारी दिव्या मित्तल ने आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढाई की है और फिर उन्होंने आईआईएम बेंगलोर से एमबीए भी किया है। सिविल सेवा में शामिल होने से पहले उन्होंने लंदन में एक एग्जेटिक डेरिवेटिव्स ट्रेडर के रूप में काम किया था।
पति भी है आईएएस अधिकारी
आईएएस अधिकारी दिव्या मित्तल के पति गगनदीप सिंह भी एक आईएएस अधिकारी है।वही दिव्या एक आईएएस अधिकारी होने के साथ छात्रों को यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए प्रेरित भी करती रहती है और उन्हें एग्जाम क्लियर करने की टिप्स भी देती रहती है।