हेड कॉन्स्टेबल ने यूपीएससी में हासिल की 777 वि रेक,सालो से कर रहे थे तैयारी

 
gg

फर्ज कीजिए की एक हेंड कॉन्स्टेबल आईपीएस बन जाए .10 साल से भी ज्यादा समय तक पुलिस में नौकरी करने के बाद उसे विभाग का मुखिया बन जाए।फिल्म पर्दे की कहानी लगने वाली यह खबर सच साबित हुई।जब दिल्ली के हेड कॉन्स्टेबल ने यूपीएससी परीक्षा क्लियर कर दी। यूपीएससी का रिजल्ट आ गया है।इसको लेकर सभी को इंतजार था।अब इंतजार खत्म हो गया है।  

संध लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस एग्जाम का फ़ाइनल रिजल्ट मंगलवार को जारी किया है।यूपीएससी के अनुसार 833 अभियार्थी ने सिविल सेवा परीक्षा पास की है।इसी परीक्षा को पास करने वालो में दिल्ली के हेड कॉन्स्टेबल रामभजन कुमार का भी नाम है।रामभजन राजस्थान के दोसा के रहने वाले है।फ़िलहाल दिल्ली में साइबर सेल सुआठ वेस्ट में तैनात है।उन्होंने एग्जाम में 667 वि रेंक हासिल की है। 

यानि की सिविल सेवा परीक्षा 2022 की फ़ाइनल रिजल्ट में इशिता किशोर ने टॉप किया है। वही गरिमा लोहिया और उमा हरीति इन ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है।राजस्थान की अनुष्का शर्मा ने यूपीएससी एग्जाम में 20 वि रेंक हासिल की।