अगर आप भी है ट्रेवल लवर,तो आपके लिए ये जॉब्स हो सकती है शानदार करियर ऑप्शन,जानिए

 
b

आजकल बढ़ती महगाई के कारण लोग नौकरी करना पसंद करते है।वही आजकल लोग नौकरी या कमाने के जगह अपनी पसंद की नौकरी या बिजनेस करना ज्यादा पसंद करते है।अधिकतर लोग तो ऐसे होते है ,जिन्हे कम्प्यूटर के समाने सारा दिन बैठकर काम करना बिलकुल पसंद नहीं होता है।ऐसे लोगो को फिल्ड वर्क करना अच्छा लगता है।अगर आप भी ऐसी नौकरी करना चाहते है जिसमे ट्रेवल करने को मिले ,नई नई जगह पर जाने का मौका मिले।तो आइये जानते है कुछ ऐसी नोकरियो के बारे में।सबसे खास बात यह है की इस सब के लिए खुद पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ेगा,बल्कि वे कंपनी ही पूरा खर्चा उठती है। also read : सुनने की क्षमता खोने के बाद भी जमकर मेहनत कर क्रेक की UPSC परीक्षा और बनी IAS ऑफिसर

एथेलेटिक रिक्रूटर

 अगर आपको स्पोर्ट्स में दिलचस्पी होने के साथ इस फिल्ड का बढ़िया नॉलेज है तो एथलेटिक रिक्रूटर की जॉब कर सकते है।स्पोर्ट्स प्रोफेशनल्स नए टेलेंट की तलाश में दुनिया भर से घूमते है। 

f

क्रूज लाइन वर्कर 

क्रूज पर काम करना किसी भी ट्रेवल लवर के लिए सबसे बढ़िया अपोचूनिटी है। यहाँ आपको सेलरी के साथ ही रहने,खाने की सुविधा मिलती है।क्रूज शिप जॉब्स के नामा से इंटरनेट पर इनकी तलाश की जा सकती है। 

ईएसएल टीचर 

अगर आप ईएसएल की जॉब करते है तो फॉरेन कंट्रीज के बच्चो को अपनी नेटिव लेंग्वेज सीखा सकते है।इसके लिए बेचलर की डिग्री ईएसएल ट्रेनिंग और स्पेशल लाइसेंस जरुरी है। 

फॉरेन सर्विस वर्कर 

पूरी दुनिया ने 250 से ज्यादा एम्बेसी है।ऐसे में आप फॉरेन सर्विस ऑफिसर या स्पेशलिस्ट बनकर भी दुनिया भर में इन सब जगहों पर जा सकते है।यहाँ रहकर लाइफ को एन्जॉय कर सकते है।